2008-05-27 15:09:09

हिन्दी कार्यक्रम पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रिया

मऊ उत्तर प्रदेश के अदनान अहमद अंसारी ने हमें पत्र लिख कर कहा कि आप को जान कर बड़ी खुशी होगी कि हम लोग सी .आर .आई के प्रसारित सभी कार्यक्रमों को बड़ी दिलचस्पी व लगन से सुनते हैं , तमाम कार्यक्रम टीक होते हैं , मगर आज का तिब्बत कार्यक्रम मुझे बहुत पसंद है , इस में तिब्बत के बारे में बड़ी जानकारी मिलती है और आज के तिब्बत कार्यक्रम में जब पत्रों के उत्तर देते हैं तो और अच्छा लगता है । आशा है कि आप मेरे पत्रों को शामिल करके सदस्यों का होसला बढ़ाएंगे । इस के अलावा खेल जगत में चीन में वर्ष 2008 में होने वाले ओलिंपिक खेलों के बारे में जानकारी अच्छी लगती है , अगर हो सके , तो खेल जगत में खिलाड़ियों के इंटरव्यू सुनवाए । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता टीक है , इस से जानकारी बढ़ती है और ज्ञान ने हिम्मत मिलती है ।

अदनान अहमद अंसारी को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि आप ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर समीक्षा के साथ सुझाव भी पेश किया है , हम जरूर इस पर ध्यान देंगे । बहनो और भाइयो , हमारे पास है अदनान अहमद अंसारी के साथी सलमान अहमद अंसारी का पत्र भी है , जो अब आप को सुनाऊंगी । श्री सलमान अहमद अंसारी ने यह लिखा है कि बड़ी खुशी की बात है कि आज आप ने वर्ष 2005 के सक्रिय श्रोताओं और श्रोता संघों का नाम सुनवाया , जिस में आप का पत्र मिला में मेरा भी नाम शामिल था । सुन कर क्लब के सदस्य बहुत खुश हुए और ागे और जोश हो गया कि सी .आर .आई सुना जाए और दूसरों को सुनने की दावत दिया जाए । आशा है कि आप क्लब के सदस्यों की होसला अफजाई करेंगे । सी .आर.आई के खेल जगत , आप का पत्र मिला , आज का तिब्बत तथा आप की पसंद बहुत पसंद है ।

यह जान कर हमें भी बड़ी खुशी हुई है कि सलमान अहमद अंसारी और क्लब के सदस्यों को सक्रिय श्रोताओं के नामों की घोषणा सुन कर बड़ी प्रेरणा मिली और आगे और जोश के साथ रेडियो सुनने तथा पत्र लिखने को कहा । इस के लिए हम आप लोगों का हार्दिक स्वागत करते हैं ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की श्रोता बहन जी बेगम हसीना शाहिद ने सी.आर .आई हिन्दी सेवा के नाम लम्बा पत्र लिख कर पत्र की शुरूआत इन वाक्यों से की है , जो हमें बहुत पसंद आया । उन्हों ने पत्र का आरंभ यह लिख कर किया कि सी .आर .आई से प्याप करते हैं , रात दिन हम इसी पर मरते हैं । हकीकत यकीन करें न करें , हम इसी की ही माला जपते हैं ।

सी .आर .आई से इस प्रकार के गहरे प्यार के लिए हम बेगम हसीमा शाहिद को हार्दिक धन्यावाद देते हैं । बहन जी ने आगे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के कार्यक्रम वास्तव में चीन भारत मैत्री में मजबूती प्रदान करते हैं । इस के प्रसारण से हिन्दी बोलने और समझने वालों को चीन के निकट से देखने और समझने का मौका मिलता है । वाकई सी .आर .आई ऐसा प्रसारण केन्द्र है ,जहां से हिन्दी कार्यक्रमों के लिए बहुत ज्यादा समय दिया जाता है । हम ने सी .आर.आई के अलावा अन्य अनेक अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण सेवाओं को भी सुना है , जो हिन्दी कार्यक्रम के लिए केवल तीस मिनट और ज्यादा से ज्यादा एक घंटा का समय देते हैं, मगर सी .आर .आई अकेला रेडियो स्टेशन है , जहां से पूरे चार घंटा हिन्दी का प्रसारण सुनने को मिलता है। इस से अंदाजा होता है कि हिन्दी भाषी श्रोताओं का आप लोगों को कितना ख्याल है और अपने प्रसारण से किस प्रकार लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं । चीन भारत मैत्री में सुदृणता और मजबूती लाने के लिए सी .आर .आई के कार्यक्रमों का बहुत बड़ा हाथ है । दोनों देशों के बीच दोस्ती की यह बुनियाद और भी मजबूत और गहरी हो , ताकि जब इस बुनियाद पर दोस्ती का म8ल तैयार हो , वह दुनिया के लिए एक मिसाल हो ।

चीर भारत मैत्री के लिए सी .आर .आई के कार्यक्रमों की भूमिका की तारीफ बेगम हसीमा शाहिद ने इस प्रकार से की है , हमें बड़ी प्रसन्नता और प्रेरणा मिली , हमें विश्वास है कि चीन और भारत के बीच दोस्ती का महल जरूर दिनों दिन मजबूत और आलीशान हो जाएगी ।