2008-05-13 15:13:06

हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं की राय

 सी आर आई हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में जगतसिंहपुर उड़ीसा के सुब्रत कुमार पति की राय । श्री सुब्रत कुमार पति ने अपने पत्र में कहा कि आप के उड़ीसा में कुछ पुराने श्रोता हैं , जिन में से कुछ के नाम हैं सुरेश चंद्र नाग , हेम सागर नाएक और सुरेश अग्रवाल । इन तीनों मित्रों ने मुझे आप को पत्र भेजने हेतु आप के कुछ रिण्लाई पेड लिफाफा प्रदान किया , जिस के जरिए मैं आप को पत्र भेज रहा हूं । आशा है कि आप यह पत्र मिलते ही मेरे साथ संपर्क करेंगे और आप के लिफाफा भेज देंगे , जिस के जरिए आगे आप को पत्र लिखना संभव हो पाएगा ।

आप का हर कोई कार्यक्रम सुनने में अच्छा लगता है । आप के आप की पसंद कार्यक्रम मुझे बहुत ही पसंद है । आप को यह जानकर खुशी होगी कि इस तरह के कार्यक्रम बनाने हेतु श्रोताओं का अनुरोध दूसरे अन्तरराष्ट्रीय प्रसारणों को भी आता है ।

आप का तिब्बत पर संबंधित कार्यक्रम बड़ा ही ज्ञानवर्धक कार्यक्रम होता है , लेकिन कृपया कार्यक्रमों का पुनःप्रसारण ना करें , नया नया कार्यक्रम बना कर प्रसारित करें ।

आप के चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम से कुछ कुछ चीनी बोलना सीख चुका हूं , आगे अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करूंगा ।

सुब्रत कुमार पति को हमारा बहुत बहुत धन्यावाद , आप ने उड़ीसा के अन्य पुराने श्रोता मित्रों के वहां हमारा लिफाफा ले कर हमें पत्र भेजना शुरू किया और हमारे कार्यक्रमों पर अच्छी अच्छी समीक्षा की । आप ने पत्र में जिन तीनों मित्रों , खास कर हेम सागर नाएक और सुरेश अग्रवाल का सी आर आई हिन्दी सेवा से खासा अच्छा संपर्क है , वे हमारे उड़ीसा में सक्रिय श्रोता मित्र हैं , यहां मैं हिन्दी परिवार की ओर से उन्हें भी धन्यावाद देता हूं कि उन्हों ने दूसरों को सी आर आई सुनने हेतु मदद भी दी है ।

सी आर आई हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में आप की रायों और सुझाव के लिए आप को शुक्रिया , हमारी आशा है कि आप को चीनी भाषा सीखने में अवश्य ही कामयाबी हासिल होगी । आप के नए पत्रों के इंतजार में हैं ।

अब आप के सामने है आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के अमीर अहमद का पत्र , जो अकसर दिल्ली से भेजा जाता है ।

अमीर अहमद जी , आप ने अपने इस पत्र में लिखा है कि दी दी , आप का कोई भी प्रोग्राम सुनना नहीं छोड़ता , कभी कभी काम में व्यस्त होने के कारण छूत जाता है , तो मैं उस दिन की तारीख नोट कर लेता हूं और फिर नेट पर जा कर खूब आराम से सुनता हूं । दीदी आप का प्रोग्राम चीन का भ्रमण , चीन की अल्पसंख्यक जाति बहुत ही लोकप्रिय कार्यक्रम है । दिल्ली में मेरे मित्रों ने भी आप की प्रस्तुति को बहुत पसंद किया है । मेरे मित्रों , सत्वीर , सहनशील बंसल , वीमल पूजा बंसल , राम , ललित शर्मा आदि सभी को दी दी शाओथांग को नमस्ते कहा है और कार्यक्रम को पसंद किया है । दीदी तिब्बती मठ के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी , जबकि ल्यू ह्वी जी का तिब्बत पर एक सप्ताहिक कार्यक्रम है , उस में कभी इस तरह की जानकारी नहीं दी । आप ने तिब्बत पर जो कार्यक्रम मठ पर बनाया ,मेरे मित्रों ने बहुत पसंद किया है । दीदी श्याओ थांग भी तिब्बत की यात्रा कराती हैं और तिब्बत की संस्कृति , तिब्बती अर्थव्यवस्था , तिब्बती विद्यार्थी, तिब्बत में शिक्षा यानी हर पहलु पर जानकारी देती है , आप का प्रोग्राम हर बार अलग अलग महत्वपूर्ण जानकारी भरे होते हैं , इसलिए दीदी आप के सभी कार्यक्रम हमें बहुत पसंद है ।