2008-05-26 15:23:29

अखियां भूल गई हैं सोना

ललिताः चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। आप को इंतज़ार होगा अपने मनपसंद गीत सुनने का, तो आइए आज के कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं इस गीत से।

ललिताः यह गीत था फिल्म "गूंज उठी शहनाई " से, इसे लिखा था भरत व्यास ने, संगीत दिया था वसंत देसाई ने और गाया था गीता दत्त और अन्य साथियों ने।

राकेशः और इसे सुनने की फरमाइश की थी मोजाहिदपुर, पूरबटोला भागलपुर से मोहम्मद खालिद अन्सारी, ताहिर अन्सारी, शमीम नवाब, कादिर, जोवेद और आलम। और कबीरपुर, भागलपुर से मुन्ना खान मुन्ना, तारा बेगम, आजम अकेला, शबनम और शहजादे ने।

ललिताः यह पत्र लिखा है हमारे श्रोता श्री भाई नरेश चावला, राजू चावला, सोनु-मोनु और इन के दोस्तों ने रोहतक इंटरनेशनल श्रोता क्लब, आर्यनगर रोहतक हरियाणा से। और ये लिखते हैं कि हमारे सभी कार्यक्रम ये बड़े चाव से सुनते हैं, विशेष कर पुराने गीत इन्हें बहुत अच्छे लगते हैं। तलत महमूद पर जो कार्यक्रम हम ने पेश किया था, वह इन्हें बहुत अच्छा लगा। ये उम्मीद करते हैं कि आगे भी हम ऐसे ही कार्यक्रम पेश करते रहेंगे। इन्होंने अपने दोस्तों के साथ अपनी पसंद का गीत सुनने की फरमाइश भी की है।

राकेशः श्री भाई नरेश चावला, राजू चावला, सोनु-मोनु पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारे कार्यक्रम पसंद आते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आइंदा भी आप को पसंद आने वाले कार्यक्रम पेश करते रहें। आप की पसंद का गीत हम जल्द ही जरूर आप को सुनाएंगे। अभी सुनिए यह गीत,आशा है आप को जरूर पसंद आएगा।

ललिताः रफी और आशा की आवाज़ में यह गीत था फिल्म "कशमीर की कली " से, इसे लिखा था एस. एच. बिहारी ने और संगीत दिया था श्री ओ. पी. नैय्यर ने, और सुनने की फरमाइश की थी हमारे इन श्रोताओं ने मंसूरी रेडियो श्रोता संघ राम चबूतरा, कालपी, जिला जालौन यू. पी. से मों जाकिर मंसूरी, कमरुन निशा, बेबी शबिस्ता, मों साकिर, मों जाविद, मों सईद, मों शरीफ, मों अनीश, मुकेश कुमार, सोनू, गोलू, राज, लकी एवं यश मंसूरी।

राकेशः यह पत्र है दिगरस, जिला यवतमाल महाराष्ट्र से किरण शिंदे, जया, बागेमी, श्याम, प्रनिता, जान्हवी और अनुराग शिंदे का। और ये लिखते हैं कि आप की पसंद कार्यक्रम इन्हें बहुत पसंद है विशेष कर पुराने गीत इन्हें बहुत पसंद आते हैं। ये चाहते हैं कि हम ने जिस तरह मुकेश और कुछ अन्य संगीत कारों, गायकों पर कार्यक्रम पेश किए हैं, वैसे ही ये किशोर कुमार पर ये कार्यक्रम सुनना चाहते हैं।

ललिताः किरण शिंदे जी, आप और आप के क्लब के सभी सदस्यों का कार्यक्रम सुनने और पसंद करने के लिए और हमें पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हम जरूर किशोर कुमार पर कार्यक्रम पेश करेंगे। अभी सुनिए अपनी पसंद का यह गीत।

राकेशः गीता दत्त की आवाज में यह गीत था फिल्म "मिस्टर एंड मिसेज 55" से, इसे लिखा था सरोज मोहिनी नैय्यर ने और संगीत दिया था श्री ओ. पी. नैय्यर ने।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े।