2008-02-05 10:21:56

सी . आर .आई हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं की रायें

सर्वप्रथम आप के सामने है , जौनपुर उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार राव का पत्र । अन्हों ने अपने इस पत्र में कहा कि आप का पत्र मिला कार्यक्रम तथा सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कार्यकर्ताओं को रावत रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष भाई अखिलेश कुमार राव तथा क्लब के सदस्यों की तरफ से प्यार भरा नमस्कार प्राप्त हो , सी .आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम रोचक और ज्ञान वर्द्धक होते हैं । आज का तिब्बत , चीन में निर्माण व सुधार , चीनी गीत संगीत , आप का पत्र मिला , चीनी बोलना सीखे , चीन का संक्षिप्त इतिहास और आप की पसंद आदि सभी कार्यक्रम हमारे पसंदीदा कार्यक्रम है। हम सब नियमित श्रोता हैं , और नियमित पत्राचार भी करते रहते हैं । लेकिन हमारे क्लब के किसी भी सदस्य के लिए एक भी पुरस्कार नहीं भेजा गया और न ही नव वर्ष का कैलंडर और श्रोता वाटिका ही भेजी गई, इस का क्या कारण है , हमारे क्लब के सदस्यों में नाराजगी का माहौल है ।

बस भाई , यह हमारे के प्रति शिकायत का पत्र है , मुझे भी इस समय याद नहीं है कि रावत रेडियो क्लब को पुरस्कार प्रदान किया गया अथवा नहीं । असलियत तो यह है कि ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की संख्या इतना ज्यादा है , सभी को पुरस्कार देना असंभव है , फिर भी हम ऐसी कोशिश करते रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा श्रोता क्लब बारबार छूट नहीं जाए । तिस पर भी कुछ न कुछ क्लब पुरस्कार से छूट हो गए थे , इस पर हमें भी बड़ा अफसोस है , हम आगे जरूर छूटे हुए श्रोता क्लबों पर ध्यान देंगे । श्रोता वाटिका हम ने आप का यह पत्र पाने के बाद भेज दी थी , आशा है कि आप को मिल गई है ।

अब हमारे पास है बरेली उत्तर प्रदेश के धर्मेन्द्र सिंह का पत्र । उन्हों ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप का एक नया श्रोता हूं । और लगभग एक साल से आप का कार्यक्रम सुन रहा हूं । यह मेरा पहला पत्र है और आशा करता हूं कि यह पत्र अवश्य ही शामिल किया जाएगा ।

मुझे आप के लगभग सभी कार्यक्रम अच्छे लगते हैं । परन्तु आज का तिब्बत और चीनी बोलना सीखे अत्याधिक पसंद है । आप के यहां चीनी लोगों द्वारा बोली जाने वाली हिन्दी बहुत पसंद आती है , बड़ा ही आश्चर्य लगता है कि जब चीनी लोग हिन्दी बोलते हैं । मैं अपने गांव में अपना एक श्रोता संघ खोलना चाहता हूं , कृपया कर बताये कि मैं किस प्रकार आप के कार्यक्रम के लिए श्रोता संघ बना सकूं और किस प्रकार हमारा श्रोता संघ पंजीकृत हो सकता । अवश्य सूचित करें । यदि इस के लिए कोई फार्म हो , तो भेज दें ।

मैं एक इतिहास का छात्र हूं , इस कारण मुझे रेडियो से प्यार है , मेरे कोर्स में चीन के मध्यकाल से आधुनिक काल का इतिहास है । कृपया चीन के इतिहास पर समय समय मूल्यवान कार्यक्रम प्रस्तुत करें । जो कार्यक्रम को रोचक ही नहीं , बल्कि मनोरंजक भी बनायेगा ,ऐसा मेरा विश्वास है ।

कृपया आप भारत में अपना कोई पोस्ट बाक्स नम्बर अवश्य बनाएं , इस से आप के पास पत्रों में वृद्धि अवश्य होगी और पत्र लिखने वालों की पैसा बचत भी । आशा है कि आप अपना भारत का पता सुनाएंगे ।

धर्मेन्द्र सिंह भाई, हम आप का अपने श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं । आप हमारे नए श्रोता हैं , फिर भी आप को हमारे कार्यक्रम बहुत पसंद आते हैं । हमारे हिन्दी कार्यक्रम सुनने के लिए आप एक श्रोता संघ बनाना भी चाहते हैं , जो एक सराहनीय सोच है । इस के लिए हम आप का समर्थन करते हैं । हमारे सी .आर .आई के हिन्दी विभाग का श्रोता संघ बनना बहुत आसान है , बस श्रोता संघ के सदस्य निश्चित करें , श्रोता संघ का नाम रखें , उसे हमें भेज दें , हम आप के श्रोता संघ को अपने कम्प्यूटर में श्रोता संघों की सूची में शामिल करेंगे ,इस के बाद हम आप को कार्यक्रमों की समय सूची , श्रोता वाटिका , ज्ञान प्रतियोगिता के फार्म , जवाबी लिफाफा या अन्य लिखित सामग्री भेजेंगे । इस से हमारा संपर्क आगे बरकरार रहेगा और दोस्ती बढ़ जाएगी । इस के लिए फार्म भरने की जरूरत नहीं है ।

आप इतिहास का छात्र हैं और चीन के इतिहास पर अध्ययन कर रहे हैं , हमारे हिन्दी प्रसारण और वेबसाइट पर चीन का संक्षिप्त इतिहास कार्यक्रम होता है , रेडियो पर हर सोमावार को प्रसारित किया जाता है , आप इसे सुन लें और हमारी वेबसाइट को देखें , तो विश्वास है कि आप को अवश्य ही लाभ मिलेगा ।

सी .आर .आई का भारत में पता यह हैः सी .आर. आई ब्यूरो , फस्ट फ्लोर , ए—छह पाई चार , वसंत विहार , नई दिल्ली , पिन कोड 10057.