2008-05-26 15:23:35

मैं जागूं सारी रैन सजन तुम सो जाओ

ललिताः तो मैं यह ई-मेल पढ़ रही हूं। डॉक्टर आलोक शर्मा लिखते हैं कि इन्हें हमारा कार्यक्रम बहुत पसंद आता है और इन की मम्मी कुसुम शर्मा और इन के पिता श्री सुरेंद्र शर्मा को भी यह कार्यक्रम पसंद है। इन की मम्मी को पुरानी फिल्मों के गीत विशेष रूप से पसंद हैं और उन्होंने अपनी फरमाइश भी लिखी है।

राकेशः तो आएं इन की फरमाइश का यह गीत पेश करें।

राकेशः 1962 में बनी "बहुरानी" फिल्म से साहिर का लिखा हुआ, सी. रामचंद्र का संगीतबद्ध किया हुआ यह गीत था लता की आवाज में।