2008-01-09 16:04:35

श्रोताओं के पत्र

यह चंदौली उत्तर प्रदेश के नजीर अहमद का यह पत्र । उन्हों ने कहा कि मैं मुहम्मद नजीर अहमद ये पत्र मुगल सराय के रेलवे कालोनी से लिख रहा हूं । मेरी ओर से आप सभी लोगों को आदर प्रणाम ।

एक दिन मैं रेडियो सुन रहा था कि अचानक बैंड घुमाते घुमाते आप लोगों के बैंड पर आकर रूका । जिस में आप चीनी भाषा सिखा रहे थे , उसे बहुत पसंद आया । आप का पता नोट किया और पत्र लिखने पर मजबूर हो गया । कृपया करके आप मुझे अपने यहां का श्रोता बना लीजिए।

नजीर अहमद का हम सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं । हमें विश्वास है कि हमारा हिन्दी कार्यक्रमों को पिछले महीनों से सुन लेने से आप को सी .आर .आई के बारे में काफी जानकारी मिल चुकी है और सी .आर .आई को सुनने का पक्का निश्चय कर दिया । हमें आशा है कि आप सी .आर .आई नियमित श्रोता बनेंगे और हमें लगातार लिख कर दोस्ती बढ़ाएंगे । आप के नए पत्रों के इंतजार में ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहिद आजमी ने सी .आर.आई हिन्दी सेवा के नाम लिखे पत्र में कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सेवा भारत और चीन के संबंध में जो कार्यक्रम चला रहा है , वह सराहनीय कदम है । इस विषय में जो आलेख प्रसारित हुए है , उस से भारत चीन संबंध में नई नई जानकारी प्राप्त हुई है ।

मैं ने सभी लेखों को रेडियो पर सुनने के साथ साथ इंटरनेट पर भी पढ़ा है , वास्तव में भारत चीन की दोस्ती दोनों देशों के हित में महत्वपूर्ण है । आप के कार्यक्रमों में पहले की तुलना में अब भारत चीन के संबंधों पर बहुत अधिक रिपोर्टें व चर्चाएं सुनने को मिल रही है । मैं सी .आर.आई हिन्दी कार्यक्रम को विगत चौदह वर्षों से नियमित रूप से सुन रहा हूं । मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सी .आर .आई दोनों देशों की जनता को निकट लाने में विशेष रोल निभा रहा है ,विशेष कर भारतीय श्रोताओं को चीन के निकल से जानने का महानतम अवसर लगातार उपलबप्ध करा रहा है ।

सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण सुनने वालों में भारतीय श्रोताओं के अलावा बंगलादेश, पाकिस्तान तथा नेपाल के मित्र भी हैं , उन में से कुछ लोग भी लगातार हमारे साथ पत्र व्यवहार करते रहें । अब मेरे पास बिरात नगर नेपाल के श्रोता भाई उमेश रेजमी का पत्र है , उन्हों ने पहले भी अनेक पत्र भेजे थे , इस बार उन्हों ने पत्र में कहा कि आप के श्रोता वाटिका चीन भारत मैत्री के बारे में ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्नावली फार्म , कार्यक्रम समय सूची तथा निःशुल्क लिफाफा मिले , इस के लिए आप को विशेष धन्यावाद ।

इस समय आप का कार्यक्रम मैं नियमित रूप से सुन रहा हूं । चीन भारत मैत्री के बारे में विशेष कार्यक्रम सुना । काफी शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक जानकारी मिली ।

सी .आर .आई के हिन्दी सेवा की श्रोता कुमारी पुष्पा श्रीवास्तव ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप सभी लोग स्वस्थ , सकुशल और दीर्घआयु हों , ये मेरी शुभकामनाएं हैं ।

आप के द्वारा प्रेषित लिफाफे और कार्ड मिले , इस मेहरबानी के लिए धन्यावाद । चीन और भारत मैत्री की राह में निरंतर अग्रसर हो रहे हैं , ये ईश्वर की कृपा है और मुझे भी बड़ी प्रसन्नता है ।

अब है उत्कर्ष रेडियो श्रोता संघ, नागौर राजस्तान के रामनिवास बुगारिया का पत्र आप लोगों के सामने है । उन्हों ने कहा कि हम चाइना रेडियो इंटरनेशनल के नियमित श्रोता हैं , आप के कार्यक्रमों से हमारा जज्बाती रिश्ता बन चुका है । सी .आर .आई के प्रति हमारी चाहत का आलम ये है कि हमें सी .आर.आई प्रोग्राम सुने बिना चैन ही नहीं आता है । सी .आर .आई के कार्यक्रमों को हम दिलोजान से चाहते हैं । हालत यह है कि सी .आर.आई के कार्यक्रम को जब मैं मिस कर देता हूं , तो मैं बेहद नर्वस हो जाता हूं ।

सी .आर .आई के कार्यक्रमों में मुझे आज का तिब्बत , आप की पसंद , आप का पत्र मिला , जीवन और समाज , चीनी गीत संगीत आदि बेहद अच्छे लगते हैं । कार्यक्रमों की तारीफ करने के लिए मैं क्या कहूं , मेरे पास शब्द ही नहीं है ।

सी .आर .आई के कार्यक्रम हमारा ज्ञानवर्द्धन करते हैं । सी .आर .आई के कार्यक्रम रोचक होते हैं . साथ ही स्वस्थ मनोरंजन भी प्रदान करते हैं ।

सी .आर. आई कार्यक्रम पुख्यतया हम विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग के लिए तो ज्ञान का अपार कोष है , सी .आर .आई के कार्यक्रमों से हमें परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है , साथ ही आप की मधुर आवाज सुन कर हमारा दिल बागबाग हो जाता है। सी .आर .आई के कार्यक्रम हमारे लिए एक अच्छा टॉनिक साबित हो रहे हैं ।

सी .आर .आई के समाचार और रिपोर्ट निष्पक्ष होते हैं , जो बिना किसी का पक्ष लिए हुए सच्चे समाचार प्रस्तुत करते हैं । सी .आर .आई के समाचार ज्ञानवर्धक व सटीक होते हैं और कार्यक्रमों में ताजगी व नवीनता होती है ।

हमारे क्लब की बैठक में सी .आर .आई के प्रसारण में सुधार हेतु कुछ सुझाव भी पेश किए गए , आशा है कि आप को पसंद आएंगे और आप उन पर अवश्य विचार करेंगे ।