2009-04-23 14:13:56

भूकम्प ग्रस्त ग्रामीण पर्यटन कार्य जोरों पर है

वसंत ऋतु आने के साथ साथ बहुत सी स्थानीय पर्यटन एजेंसियों ने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नयी नयी पर्यटन लाइनें भी तैयार कीं , मिसाल के लिये भूकम्प के बाद नवनिर्मित ग्रामीण गांवों का दौरा और ग्रामीण जीवन का मजा लेना आदि आदि । छंगतू शहर में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में घरों का पुनर्निर्माण और ग्रामीण प्राकृतिक दृश्यों का नजार नामक विशेष पर्यटन मुद्दे के अधीन शी लिंग कस्बे , पुराने आनरन कस्बे और फिंग य्व कस्बे के दौरे समेत कई ग्रामीण पर्यटन लाइनें भी खोली गयीं । जिन में भूकम्प का उद्गम स्थल इंग श्यू पहले एक बहुत साधारण छोटा कस्बा था , पर अब बहुत से पर्यटक उसे देखने के लिये यहां आते हैं , जिस से वह अब विभिन्न पर्यटन एजेंसियों की नयी पर्यटन लाइनों का गंतव्य स्थल भी बन गया है । रिपोर्ट के अनुसार आगामी पहली मई दिवस की लम्बी छुट्टियां मनाने के लिये भूकम्प ग्रस्त पर्यटन स्थलों में पर्यटन कार्य से जुड़े सहायक संस्थापनों को संपूर्ण बनाने के साथ साथ ग्रामीण पर्यटन कार्य भी पूरी तरह बहाल किया जा रहा है ।

प्रिय दोस्तो , वसंत ऋतु आने के साथ साथ बहुत सी स्थानीय पर्यटन एजेंसियों ने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नयी नयी पर्यटन लाइनें भी तैयार कीं , मिसाल के लिये भूकम्प के बाद नवनिर्मित ग्रामीण गांवों का दौरा और ग्रामीण जीवन का मजा लेना आदि आदि । छंगतू शहर में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में घरों का पुनर्निर्माण और ग्रामीण प्राकृतिक दृश्यों का नजार नामक विशेष पर्यटन मुद्दे के अधीन शी लिंग कस्बे , पुराने आनरन कस्बे और फिंग य्व कस्बे के दौरे समेत कई ग्रामीण पर्यटन लाइनें भी खोली गयीं । जिन में भूकम्प का उद्गम स्थल इंग श्यू पहले एक बहुत साधारण छोटा कस्बा था , पर अब बहुत से पर्यटक उसे देखने के लिये यहां आते हैं , जिस से वह अब विभिन्न पर्यटन एजेंसियों की नयी पर्यटन लाइनों का गंतव्य स्थल भी बन गया है । रिपोर्ट के अनुसार आगामी पहली मई दिवस की लम्बी छुट्टियां मनाने के लिये भूकम्प ग्रस्त पर्यटन स्थलों में पर्यटन कार्य से जुड़े सहायक संस्थापनों को संपूर्ण बनाने के साथ साथ ग्रामीण पर्यटन कार्य भी पूरी तरह बहाल किया जा रहा है ।

इस के अतिरिक्त भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पर्यटन कार्य के विकास को बढावा देने के लिये सभी संबंधित क्षेत्र मार्गों के निर्माण में तेजी ला रहे हैं । छंगतू शहर का यातायात विभाग तू च्यांग य्येन शहर के नम्बर दो रिंग रोड से थ्येन मा कस्बे तक पहुंचने वाले राजमार्ग के निर्माण में लगा हुआ है , इसी बीच तू च्यांग य्येन के फू यांग कस्बे से कू चओ के ची फंग और ची फंग से थूंग ची तक पहुंचने वाले नौ मुख्य राजमार्गों के निर्माण में भी तेजी ला रही है । विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन विभागों ने स्थानीय भू दृश्यों , यातायात व सत्कार संस्थापनों समेत ग्रामीण पर्यटन लाइनों के बारे में प्रतियां जारी कर क्रमशः होटलों और पर्यटन बस स्टोपों जैसे स्थलों में वितरित कीं , साथ ही इसी संदर्भ में ज्ञान प्रतियोगिता व मुफ्त में पर्यटन आदि गतिविधियां भी चलायीं ।

सुश्री त्वान हुंग चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एजेंसी की सछ्वान शाखा की ग्राहक मेनेजर है । वर्तमान में उस का फोन काफी बिजी है , काफी बड़ी संख्या में लोगों ने लगातार पर्यटन सूचना पूछने पर उसे फोन किया । लेकिन गत वर्ष खुद त्वान हुंग व अपनी एजेंसी के लिये बड़ा खराब था , पर अब वह नये साल के कारोबार पर बेहद आशाप्रद है ।

भूकम्प आये हुए पूरा एक साल हो गया है , पिछले साल में पर्यटन का पूरा कारोबार मंदी में पड़ा हुआ था । कुछ साल पहले की तुलना में हमारे कारोबार में भी 80 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी , हमें उम्मीद है कि 2009 वर्ष का हमारा कारोबार बढ़िया होगा , वर्तमान दृष्टि से देखा जाये , तो गत वर्ष से निश्चित तौर पर बेहतर होगा ।

पर्यटन कारोबार को पुनरुत्थान बढ़ाने के लिये सछ्वान प्रांतीय पर्यटन ब्यूरो ने यह प्रस्ताव पेश किया कि प्रांत के सभी पर्यटन स्थल श्रृंखलाबद्ध कारोबार चलायेगे और आगामी मई में जन समुदाय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिये अभियान करेंगे , भूकम्प की पहली बरसी के दिन यानी 12 मई को समूचे समाज व विभिन्न जगतों के व्यक्तियों द्वारा सछ्वान प्रांत को दिये जाने वाले समर्थन व निस्वार्थ सहायता के प्रति आभार प्रकट करने के लिये सभी पर्यटन स्थल मुफ्त में पर्यटकों को खुलेंगे , इस के अतिरिक्त पूरे मई महीने में उक्त पर्यटन स्थल आधी आधी फीस लेकर पर्यटकों के लिये खुल जायेंगे , साथ ही यह प्रस्ताव भी रखा गया है कि पर्यटकों को प्रोत्साहन देने के लिये विभिन्न पर्यटन स्थल साथ मिलकर श्रृंखलाबद्ध डिस्कांट अभियान भी करेंगे ।