2009-04-22 10:42:54

भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में वसंत का नजारा

जैसा कि आप जानते हैं कि दक्षिण पश्चिम चीन स्थित सछ्वान प्रांत अपने भरपूर पर्यटन सन साधनों से बहुत विख्यात रहा है । लेकिन 12 मई तकड़े भूकम्प की वजह से सछ्वान प्रांत की पर्यटन आय में बड़ी हद तक गिरावट आयी । पिछले एक साल के प्रयास के जरिये अभी सछ्वान प्रांत के पर्यटन स्थलों में वसंत का नजारा नजर आने लगा है ।

मार्च के एक दिन हमारे संवाददाता कार चलाकर छंगतु शहर से तू च्यांग य्येन शहर के लिये रवाना हुए , हालांकि वायुमंडल में हल्की सी हवा चलती है , पर राजमार्ग के दोनों किनारों पर सरसों के खिले हुए फूल नजर आते हैं और मानो लोगों को बता रहे हो कि वसंत का आगमन आ गया है । कोई दो हजार वर्ष से अधिक पुराना तू च्यांग य्येन शहर तकड़े भूकम्प की मुसीबत झेलने के बाद बड़े शांत से देशी विदेशी पर्यटकों का स्वागत कर रहा है ।

प्रिय दोस्तो , जैसा कि आप जानते हैं कि दक्षिण पश्चिम चीन स्थित सछ्वान प्रांत अपने भरपूर पर्यटन सन साधनों से बहुत विख्यात रहा है । लेकिन 12 मई तकड़े भूकम्प की वजह से सछ्वान प्रांत की पर्यटन आय में बड़ी हद तक गिरावट आयी । पिछले एक साल के प्रयास के जरिये अभी सछ्वान प्रांत के पर्यटन स्थलों में वसंत का नजारा नजर आने लगा है ।

मार्च के एक दिन हमारे संवाददाता कार चलाकर छंगतु शहर से तू च्यांग य्येन शहर के लिये रवाना हुए , हालांकि वायुमंडल में हल्की सी हवा चलती है , पर राजमार्ग के दोनों किनारों पर सरसों के खिले हुए फूल नजर आते हैं और मानो लोगों को बता रहे हो कि वसंत का आगमन आ गया है । कोई दो हजार वर्ष से अधिक पुराना तू च्यांग य्येन शहर तकड़े भूकम्प की मुसीबत झेलने के बाद बड़े शांत से देशी विदेशी पर्यटकों का स्वागत कर रहा है ।

क्वो ई अपने मित्रों के साथ पेइचिंग से यहां आयी ।

एक तरफ अब हमारे पास समय है , दूसरी तरफ हम भूकम्प के बाद यहां पर हुए परिवर्तन को देखना चाहते हैं । लगता है कि सछ्वान प्रांत सचमुच बहुत सुंदर है , दूसरे रमणीय पर्यटन स्थलों की तुलना में तू च्यांग य्येन शहर को काफी बड़ी क्षति हुई है , यह बड़ा खेद है ।

तू च्यांग य्येन पर्यटन स्थल में सुश्री क्वो ई जैसे पर्यटक कम नहीं हैं , वे अपनी आंखों से 12 मई तकड़े भूकम्प के आसार देखना चाहते हैं । तू च्यांग य्येन पर्यटन स्थल भूकम्प के उद्गम स्थल यांग श्यू कस्बे से मात्र दसियों किलोमीटर दूर है , पर्यटन स्थल में बहुत से भू दृश्य क्षतिग्रस्त हो गये हैं , हजारों वर्ष पुरानी विश्वविख्यात तू च्यांग य्येन जल संरक्षण परियोजना के डिजाइनर की स्मृति में स्थापित द्विदेवता मंदिर भूकम्प में ढह गया , गत सितम्बर के अंत में उस का पुनर्निर्माण करने के बाद फिर पर्यटकों के लिये खुल गया । ची य्येन ली तू च्यांग य्येन पर्यटन स्थल के बाजार विभाग की उप प्रधान हैं । उन्हों ने इस का परिचय देते हुए कहा कि हम ने भूकम्प से क्षतिग्रस्त पर्यटन स्थल का शीघ्र ही पुनर्निर्माण कर लिया और गत 29 अगस्त को पर्यटकों के लिये फिर खोल दिया । तब से गत 31 दिसम्बर तक जो पर्यटक यहां आये थे , उन की संख्या 2007 वर्ष की समान अवधि का 76 प्रतिशत है । हम इस आंकड़े पर बहुत संतुष्ट हैं , क्योकि यह हमारी कल्पना से कही अधिक बेहतर है , और तो और हमें यह महसूस भी हुआ है कि मातृभूमि के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटकों समेत विश्व के सभी पर्यटक दोस्त हमारे इस विश्वविख्यात धरोहत का बड़ा ख्याल रखते हैं , यह हमारे यहां के पुनर्निर्माण को दिया गया जबरदस्त समर्थन भी है , इसीलिये हम इतने अल्प समय के भीतर उत्पादन , दैनिक जीवन और तू च्यांग य्येन की खूबसूरती की बहाली करने में सफल हुए हैं ।

आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष पूरे सछ्वान प्रात में एक खरब से अधिक य्वान की पर्यटन आय प्राप्त हुई है, जो इस के पूर्व वर्ष से 10.3 प्रतिशत कम हुई है । भूकम्प से सछ्वान प्रांत के पर्यटन कार्य के लिये हुई परोक्ष आर्थिक क्षति 50 अरब य्वान से अधिक है ।

भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पर्यटन व्यवसाय को बढावा देने के लिये विभिन्न स्तरीय स्थानीय सरकारों ने सकारात्मक रुप से पर्यटन स्थलों के भू दृश्यों को पुनर्निर्मित करने में जोर पकड़ लिया है और स्थानीय पर्यटन कार्य को बढ़ावा देने के लिये नयी परियोजनाएं भी निर्धारित की हैं । अभी अभी समाप्त लम्बी वसंतोत्सव छुट्टियों के दौरान कुल एक करोड़ 60 लाख पर्यटक सछ्वान प्रांत के दौरे पर गये थे ।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत है , कृपया आप इसे आगे पढ़े ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040