2009-02-10 12:23:48

किस तरह शीएन शहर की ह्वेई जाति के लोग वसंत त्योहार मनाते हैं

चीन की अनेक अल्पसंख्यक जातियां हैं, जिन की भिन्न-भिन्न भाषाएं हैं, विभिन्न जीवन तरीके और रीति रिवाज़ हैं। वसंत त्योहार मनाने में उन की क्या विशेषताएं हैं ? अब हम एक साथ पश्चिमी चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीएन शहर का दौरा करेंगे और देखेंगे कि वहां की ह्वेई जाति के लोग किस तरह वसंत त्योहार मनाते हैं।

शीएन शहर में ह्वेई जाति की एक सड़क है, जो बहुत मशहूर है। वसंत त्योहार के समय यहां शीएन में बहुत भीड़ होती है, जो अनेक ह्वेई जाति के मित्र और देश विदेश से आये मित्रों को आकर्षित करती है।

वास्तव में यह एक ऐसी सड़क है, जिस पर अनेक ह्वेई जाति के रेस्तरां हैं। सड़क के दोनों किनारों पर पुरानी शैली की इमारतें हैं। हर रात को यह सड़क बहुत व्यस्त रहती है। विभिन्न स्थलों से आये लोग यहां ह्वेई जाति का खास खाना खाते हैं।

हालांकि इस सड़क की लम्बाई केवल पांच सौ मीटर है , जिस की चौड़ाई 10 मीटर है, फिर भी इस सड़क पर छोटी-बड़ी विभिन्न किस्मों की दस मस्जिद स्थित हैं। लगभग 20 हजार से ज्यादा मुस्लिम इस सड़क पर रहते हैं।

एन चीन लुंग ह्वेई जाति के एक वृद्ध हैं, जो इस सड़क की सब से पुरानी दुकानों में से एक तुंगनींगग के दुकानदार हैं। श्री एन का जन्म इस सड़क पर हुआ था, अब उन की उम्र 60 साल की हो गयी है।पिछले बीस वर्षों में इस सड़क में हुए परिवर्तन ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा,इस सड़क में भारी परिवर्तन हुए हैं। पहले इस सड़क पर कोई भी दुकान नहीं थी, हम चीज़ों को अपने घर के द्वार पर रख कर बेचते थे।

अब इस सड़क पर सौ दुकानें हैं, जो अधिकांश रेस्तराएं और ह्वेई जाति के खाना बेचने की दुकानें हैं। इस सड़क पर लोग न केवल जातीय खाना खाते हैं, बल्कि पुराने समय की इमारतें भी देख सकते हैं। शी एन शहर चीन की पुरानी राजधानी थी और परम्परागत सांस्कृतिक शहर भी। वर्ष 2005 में शी एन ने शहर के पुनरुत्थान की योजना बनायी और शहर में सांस्कृतिक धरोहरों, ऐतिहासिक सड़कों और परम्परागत मकानों का संरक्षण किया। इस सड़क की पुनः मरम्मत की गयी। अमरीकी पर्यटक माईकल लुईस ने हमें बताया,मुझे बहुत अच्छा लगा। इस सड़क पर मैं अनेक प्रकार की खाने की चीज़ें खरीदता हूं, जो बहुत स्वादिष्ट हैं।

वसंत त्योहार के दौरान, ह्वेई जाति के लोग कुछ विशेष रस्मों का आयोजन भी करेंगे। मिसाल के लिए, उन्हें सफेद टोपी पहनना पसंद है। वे लोग बहुत सफाई पसंद हैं। इसलिए, वसंत त्योहार से पहले वे अपने मकानों की सफाई करते हैं और सभी कपड़ों को धोते हैं। (श्याओयांग)