खारी झील में तैरने से स्वास्थ्य लाभ मिलने के कई कारण हैं , पानी की सतह पर तैरने से लोगों को एकदम शरीरिक मुक्ति मिलती है , तनाव शिथिल हो जाता है । समद्ध खनिज युक्त खारी झील की मिट्टी को शरीर पर लगाया जाने से त्वच को कोमल और चिकना बनाया जा सकता है । खारी झील में बड़ी मात्रा में पोटासियम ,कैल्सियम ,नाइट्रोजन , क्लोरिन और आयोडिन आदि मानव शरीर के लिए हितकारी तत्व निहित हैं। खारी पानी में नहाने से मोटापे को कम करने के लिए लाभदायक ही नहीं , साथ ही जोड़ों के दर्द और जुकाम का उपचार भी किया जा सकता है ।
खारी झील में आधा घंटे तक तैरने के बाद बाहर निकले पर्यटक चो यीतिंग ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, पानी में मुझे एक प्रकार का अनोखा अनुभव हुआ है , जो पहले कभी भी नहीं लगा था , बहुत आरामदेह और सुख है , यह सचमुच एक अच्छी जगह है , मैं फिर आऊंगा ।
खारी झील के अलावा खारी झील क्षेत्र में नमक पहाड़ भी पर्यटकों को मोहित करने वाला एक पर्यटन स्थल है । नमक पहाड़ खाऱी झील के उत्तरी भाग में स्थित है , दूर से देखने पर लगता है कि वह एक बर्फीली पहाड़ है । नमक पहाड़ कोई बीस मीटर ऊंचा है , जो 60 हजार टन नमक वहां इक्टठे कर बनाया गया है । हमें बताया गया है कि यहां एक नमक संस्कृति संग्राहलय स्थापित किया जाएगा , नमक की दीवारों पर प्राचीन चित्र और प्राचीन रेशम मार्ग की तस्वीरें तराश किए जाएंगे , जिस से खारी झील क्षेत्र में निहित सांस्कृतिक विशेषता दर्शायी जाएगी।खारी झील के पर्यटन विभाग के प्रधान वांग च्यान फिंग ने कहा, हम विभिन्न रूपों में खारी झील क्षेत्र की संस्कृति को पर्यटकों को दिखाएंगे , जिस में नमक से संबंधित ऐतिहासिक कहानी , ऐतिहासिक व्यक्ति, प्राचीन काल में नमक बनाने की प्रक्रिया तथा आर्थिक विकास में नमक का महत्व आदि शामिल हैं , इस से विज्ञान का प्रचार प्रसार करने के साथ इतिहास तथा संस्कृति की शिक्षा भी की जा सकती है ।
खारी झील क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी संरक्षण पर बहुत ध्यान दिया गया है , हर जगह सफाई और फिजुल वस्तु निपटारा व्यवस्था कामय हुई है । जगह जगह विविध मुर्तियां नजर आती है , जो फिजुल चीजों से बनायी गई है ।
पिछले चार सालों के निर्माण व प्रबंधन के चलते अब सिन्चांग के खारी झील क्षेत्र में नमक संस्कृति के आधार पर पानी में तैरने वाला तैराकी केन्द्र , नमक उद्योग का दर्शन उद्यान , सौंदर्य उद्यान , मछली पकड़ने के घाट तथा मैदानी गाड़ी दौड़ स्थल निर्मित हो चुके हैं , पर्यटन और प्रोसेसिंग उद्योगों का तेजी से विकास हुआ और कंपनी की आय भी लगातार बढ़ती गई है । कंपनी के विकास के बारे में श्री वांग च्यान फिंग ने कहा, खारी झील क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के विकास को शुरू में बहुत से लोग नहीं समझते थे , हमारी कंपनी एक औद्योगिक संस्था है , जब पर्यटन से स्थानीय आर्थिक विकास को खासा लाभ मिला , तो लोगों की अवधारणा भी बदल गयी है । खारी झील क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के विकास से लाभ झील क्षेत्र के लोगों को मिलता है , यह हमारी कंपनी का पर्यटन उद्योग विकसित करने का मूल लक्ष्य है ।
अब खारी झील का दर्शनीय पर्यटन क्षेत्र चीन के उत्तर पश्चिमी भाग का सब से बड़ा नमक स्नान और चिकित्सा केन्द्र बन गया है और सिन्चांग का सब से बहुमुखी बड़ा विश्राम और पर्यटन केन्द्र रहा ।(श्याओयांग)