2009-01-05 10:39:56

खारी झील का दौरा

गर्मियों का तपता मौसम से छुटकारा पाने के लिए यदि आप उत्तर पश्चिम चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश जाए , तो वहां खारी झील का स्थान एक अत्यन्त वांछित स्थल है , आप को तैरना आता हो अथवा नहीं , पर जब आप खारी झील के जल सतह पर तैरना चाहे , तो ईतमीन्नान से कर सकते हैं , क्योंकि इस झील में आप को पानी के नीचे डूबने की कोई चिंता होने की जरूरत नहीं है । पानी पर तैरते हुए आप अखबार पढ़ सकते हैं और महक मदिरा का आनंद ले सकते हैं । झील के तल की काली मिट्टी को शरीर पर मढ लगाने से आप को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा । यह अनोखी झील मध्य पूर्व के मृत सागर की तरह मशहूर है ।

सिन्चांग की खारी झील समुद्र से दूर स्थित एक अन्तर्स्थलीय झील है , जो सिन्चांग की राजधानी ऊरूमुची के पूर्वी उप नगरीय क्षेत्र में स्थित है , उस के निकट विश्वविख्यात दर्शनीय थ्येनशान पर्वत चोटी और उस की पर्वतीय झील भी है । खारी झील का क्षेत्रफल कोई 37 किलोमीटर है , झील में नमक और मिराबिलिट जैसे खनिज निहित हैं ,जो मध्य पूर्व के मृत सागर से मिलती जुलती है ।

खारी झील के आसपास रहने वाले निवासी पिछले सौ सालों से झील के पानी से नमक निकालते आये हैं , विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार खारी झील की जल राशि में निहित नमक जैसा खनिज पदार्थ आने वाले तीस सालों में खत्म होने जाएंगे , इसे देखते हुए वर्ष 2001 से सिन्चांग की खारी झील नमक कंपनी ने अपने उद्योग में फेर बदल कर पर्यटन उद्योग का विकास शुरू किया । इस के बारे में चर्चा करते हुए कंपनी के पर्यटन विभाग के प्रभारी श्री वांग च्यान फिंग ने कहा, खारी झील में नमक के दोहन का सौ साल पुराना इतिहास रहा है । इस के अन्तर्गत सांसकृतिक विशेषता भी देखने को मिलती है , वह मृत सागर के तूल्य है , इसी विशेषता के मद्देनगर हम ने यहां पर्यटन उद्योग का विकास करना आरंभ किया ।

समुद्र से दूर रहने के कारण सिन्चांग के अधिकांश लोगों को तैरना नहीं आता है । लेकिन खारी झील में तैरने से जहां पानी में तैरने का आनंद मिलता है , वहां डूबने का खतरा भी नहीं है । इसलिए वह बरबस लोगों को आकृष्ट कर सकती है । खारी झील नमक कंपनी के उप मेनेजर श्री क्वोंग वनतुंग ने कहा, जल राशि कम होने के कारण सिन्चांग के बहुत से लोग तैरना नहीं जानते हैं , खारी झील में तैरने की पर्यटन सेवा खोलने से वे लोग भी पानी में खेल सकते हैं , इस के अलावा खारी पानी से रक्ततंत्र को लाभ मिलता है , जिस से त्वच कोमल और चिकना बन जाएगा ।

हर साल जुलाई अगस्त में ऊरूमुची में तापमान अकसर 35 --36 डिग्री सेल्सिस तक जा पहुंचता है , लेकिन ऊरूमुची से सौ किलोमीटर दूर स्थित खारी झील के क्षेत्र में मौसम सुहावना होता है , झील का पुलिन , निकटस्थ पर्वत और वन्य उद्यान पर्यटकों को सुख अमन का अनुभव दिलाते हैं । झील की सतह पर तैरते हुए चारों ओर के प्राकृतिक सौंदर्य देखने पर आप को असीम आनंद मिल सकता है । झील की जल राशि आइने की भांति समतल और पारदर्शी है , झील के पानी में सुर्य की किरणें पड़ने से रंगबिरंगी रोशनी चमकती दिखाई देती है । पर्यटक यांग वी ने कहा, शुरू शुरू में झील का पानी हल्का पीला देखने पर दिल में थोड़ी दुविधा आयी थी , लेकिन उस में जब कूद पड़ा , तो बहुत अच्छा लगता है , कोच से कुछ मिनटों तक तैरने की सरल तकनीक सीखने के बाद हमें उस में तैरना आ गया और बड़ा आनंद मिला । पानी थोड़ा नमकीन है , त्वच पर भी तेज का महसूस है ।

श्री यांग ऊरूमुची में काम करते हैं , वे पहली बार यहां आए हैं , उन्हों ने सुना कि खारी झील में तैरने का मनोरंजन प्राप्त होने के अलावा स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकता है , उन्हें आकर्षित करने वाला दूसरा कारण यह है कि खारी झील क्षेत्र का दृश्य बहुत सुन्दर है , वातावरण शांत और शीतल है , यहां आने पर तो लगता है कि हम प्रकृति में घुल मिल गए हों ।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े। (श्याओयांग)