2008-12-31 14:13:18

य्येन थाई के सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष खण्डहर का दौरा

य़्येन थाई शहर पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत में खड़ा हुआ है और वह चीन के ह्वांग हाई व पो हाई इन दोनों समुद्रों के संगम पर अवस्थित होने की वजह से चीन का ह्वांग हाई समुद्री मोता माना जाता है । यहां का सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष का खण्डहर शहरी संभ्यता का हिंडोरा कहा जाता है और इसी य्येन थाई शहर का मूल भी है ।

य्येन थाई सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष का खण्डहर य्येन थाई शहर के ची ह्वान क्षेत्र में अवस्थित है , क्योंकि उस की खुदाई सफेद पत्थर नामक गांव में हुई है , इसलिये उसे सफेद पत्थर का नाम दिया गया । सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष का खण्डहर के आसपास ढेर सारी ढलानें बिखरी हुई हैं और सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष का खण्डहर ठीक ही इन विशाल ढलानों के बीच में छिपा हुआ है । और तो और सफेद पत्थर सांकृतिक अवशेष की खुदाई के साथ साथ यह छोटा सफेद पत्थर गांव भी धीरे धीरे मशहूर हो गया है । पर इस आदिम सांस्कृतिक अवशेष का खण्डहर का उद्गम स्थल ढलानों व पहाड़ियों से घिरे हुए छोटे सफेद पत्थर गांव में क्यों पड़ा ?य्येन थाई शहर के म्युजियम के प्रधान श्री वांग शी फिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा क्योंकि यह स्थल ढलानों व पहाड़ियों से घिरा हुआ है और समुद्र से नजदीक भी है , इसलिये आदिम वासियों के मछली पकड़ने और शिकार करने के जीवन के लिये अनुकूल स्थिति उपलब्ध थी ।

म्युजियम के प्रधान वांग शी फिंग ने कहा कि यह स्थल समुद्र से मात्र दो तीन किलोमीटर से दूर है , सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष का खण्डहर समुद्र की सतह से कोई 70 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक ढलान पर स्थित है । पर वह इतनी ऊंचाई पर क्यों पड़ा ?क्योंकि समुद्री लहरों से बचने के लिये इस स्थल का विकल्प किया गया , साथ ही मछली पकड़ने और पहाड़ियों में शिकार करने और जंगली फल तोड़ने की सुविधा के लिये भी है ।

1972 में य्येन थाई शहर ने एक सांस्कृतिक अवशेषों के जांच पड़ताल अभियान में इसी सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष के खण्डहर का पता लगाया । अनेक बार की सावधान खुदाई के जरिये शानतुंग प्रांतीय म्युजियम व य्येन थाई शहरी सांस्कृतिक प्रबंधन विभाग ने इसी आदिम समाज के गांव में बड़ी तादाद में बेशकीमती सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त किये । वैज्ञानिक सर्वेक्षण व पुरातत्व विद्या के तौर तरीकों के विश्लेषण से पता लगा कि य्येनथाई सफेद पत्थर सांस्कृतिक युग को आज से कोई सात हजार वर्ष पुराना निश्चित किया गया , इस से सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष स्वभावतः चीन शान तुंग प्रांत का सब से प्राचीन सांस्कृतिक अवशेष बन गया । बाद में चीनी ऐतिहासिक विद्या जगत ने इस सांस्कृतिक अवशेष को सफेद पत्थर संस्कृति का रूप दिया ।

सफेद पत्थर सांस्कृतिक अवशेष के खण्डहर की खुदाई में प्राप्त बहुत से ऐतिहासिक सांस्कृतिक अवशेष अब य्येन थाई शहरी म्युजियम में सुरक्षित रखे हुए हैं । य्येन थाई म्युजियम य्येनथाई शहर के केंद्र की यू लान सड़क पर अवस्थित है , यहां पर पहले फू च्येन प्रांतीय सोसाइटी का भवन खड़ा हुआ था , सौ साल पहले फू च्येन प्रांत से आये व्यापारियों ने समुद्र देवी की पूजा करने के लिये यह पुरानी वास्तु शैली युक्त भवन निर्मित किया था ।