2008-12-08 13:36:25

थ्येनशान पर्वत के दौरे का स्वागत

उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में सर्दियों के मौसम में प्रायः भारी बर्फबारी होती है , जिस से प्रदेश की विशाल भूमि पर सफेद चादर सा आच्छादित दिखता है । सिन्चांग की सर्दियों में प्रदेश का सब से मशहूर पहाड़ थ्येनशान पर्वत का नजारा बहुत अद्भुत और मनोहक है , पर्वत पर एक विशाल झील भी है , जिस के शीतकालीन सौंदर्य से बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होते हैं ।

थ्येनशान पर्वत की झील पर्वत श्रृंखले के बीच में स्थित है । वह एक प्राकृतिक पहाड़ी तालाब है , जो प्रदेश की राजधीनी ऊरूमुची से कोई सौ किलोमीटर दूर । सुबह हम ऊरूमुची से रवाना हो कर एक्सप्रेस हाई वे पर पूर्व की दिशा में करीब एक घंटे चले , तो थ्येनशान पर्वत की तलहटी पर पहुंच गए । वहां से हमारी गाड़ी पहाड़ों पर निर्मित घूमावर सड़क पर धीमी गति से ऊर्ध्वगामी जाने लगी , सड़क के किनारे आच्छादित सफेद बर्फ धूप में यों चमक रही है, मानो पहाड़ पर दुधिया वस्त्र पहना हुआ हो । सफेद बर्फ के बीच खड़े सदाबाहर देवदार पेड़ और ज्यादा आलिशान और प्रतापी लगते हैं ।

थ्येनशाव पर्वत की झील समुद्र सतह से दो हजार मीटर ऊंचाई पर है , चारों ओर पहाड़ों से घिरी झील दूर निकट की बर्फीली पर्वत चोटियां एक दूसरे की सुन्दरता में चार चांद देते हैं । पर्वत की गहरी घाटी में एक छोटी गोलाकार तालाब देखने को मिली , जो परिधि में सिर्फ दसियों मीटर बड़ी है , उसे छोटी थ्येन छी अर्थात छोटा स्वर्ग तालाब कहलाता है । उस के पानी की हिम राशि इतनी स्वच्छ और पारदर्शी है , देखने में मानो एक विशाल बिल्लौरी टुकड़ा लेटा हुआ हो । गर्मियों के समय छोटा स्वर्ग तालाब के किनारे पर खड़ी ऊंची ऊंची पर्वती चट्टान से दसियों मीटर लम्बा जलप्रताप जो गिरता है , वह लोगों के दिल को झंझोर देता है ।

पहाड़ी सड़क पर ऊपर की ओर चलते हुए हमें सड़क की दोनों ओर नाना आकृतियों में बर्फीली कलाकृतियां भी देखने को मिलीं । अंत में हमारी गाड़ी एक खुली जगह पर रूकी , जहां हर तरफ खुला हुआ नजर आया और आंखों के सामने है वह विश्वविख्यात थ्येन शान पर्वत की झील यानी थ्येनछी दिखाई पड़ी ।

थ्येनछी झील अर्धचंद्राकार में है , जिस का क्षेत्रफल पांच वर्गकिलोमीटर है । सर्दियों में थ्येनछी झील हिमाच्छादित हुई है , पगपग पर सफेद बर्फ है , ताजा शीत वायु है और खुला नीला आकाश है , जिस के वातावरण में हमारा चित्त अपार प्रसन्न हो गया । झील के आसपास के क्षेत्र में रहने वाली सुश्री चांग वुन फिन ने हमें बताया कि शीत व ग्रीष्म कालीन थ्येन छी झील का सौंदर्य अलग अलग होता है ।

थ्येनछी झील पर शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दृश्य बिलकुल अलग होता है । मैं शीतकाल में बनायी गई बर्फ की कलाकृतियां ज्यादा पसंद करती हूं , देखो , बर्फ से ढका पर्वत कितना अनूठा है , बड़ा सुन्दर और आकर्षक है ।

सुश्री चांग ने हमें बताया कि गर्मियों के दिन थ्येन छी झील का पानी बहुत स्वच्छ और शीतल है , झील के तटों पर जंगली फुलों का बहार होता है , पेड़ छायादार वातावरण देते हैं , जो विश्राम के लिए अत्यन्त काबिला है । लेकिन सर्दियों के दिन थ्येन शान पर्वत की चोटी पर जब झील का नजारा लेते , तो उस का सुन्दर दृश्य बड़ा आनंद मुहैया कराता है।

सर्दियों के मौसम में थ्येन शान पर्वत पर आरोहन का खेल बहुत प्रभावावेग और मजेदार है । हमारे वहां पहुंचने के दिन सुबह दो सौ से ज्यादा लोग पर्वत पर चढ़े , सुश्री वांग श्वए भी उन में है, वह झील के पास खड़ी पर्वत चोटी पर आरोहित हुई , पर्वतारोहन सुबह दस बजे से शुरू और साढ़े ग्यारह बजे समाप्त हुआ । सुश्री वांग श्वए ने नौवां नम्बर पाया , वे बड़ी खुश हुई और इस खेल को बहुत हितकारी समझती है । वह कहती है,पर्वतारोहन से हमारा शरीर तो मजबूत हो गया , अलग से रास्ते के सुन्दर नजारे देखने का मौका भी मिला । यह एक अच्छा खेल है । सर्दियों में वहां वायु ताजा और साफ है और हमें एक विशेष शीतलता महसूस हुई , मैं बड़ी खुशी के मुड में हूं , पर्वतारोहन के रास्ते पर जो पेड़ मिले , उन पर बर्फ लटकाए हुई है , यह एक अलग ढंग का आनंद है ।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े।(श्याओयांग)