उत्तर पूर्वी चीन में स्थित ल्यौ निंग प्रान्त का ता ल्यान शहर एक बहुत सुंदर समुद्र तटीय शहर है। देश विदेश से आए बहुत लोग इस शहर में काम करते हैं और जीवन बिताते हैं। इन सालों में बहुत विदेशी दोस्त भी इस सुंदर शहर में आए और यहां रह रहे हैं । विदेशी दोस्तों को रहने के लिए अच्छी सुविधा देने और सेवा देने के लिए ता ल्यान शहर के विकास क्षेत्र ने इस वर्ष के क्षेत्रीय कमेटी के चुनाव में कई विदेशी दोस्तों को क्षेत्रीय सेवा संस्था की कमेटी का सदस्य बनाया। जापानी प्रवासी श्री साटो टोमोयूखी भी इन सदस्यों में से एक हैं। हाल में वे ता ल्यान शहर के विकास क्षेत्र में गे लिन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए कमेटी के सदस्य बने। क्या एक जापानी प्रवासी चीन में प्रतिनिधि कमेटी के सदस्य का काम अच्छी तरह कर सकता है। आज हम इस जापानी दोस्त से संबंधित एक रिपोर्ट देंगे।
30 वर्षीय श्री साटो टोमोयूखी एक साल पहले एक कंपनी में काम करने के लिए ता ल्यान शहर में आए । काम करने के लिए वे ता ल्यान शहर के विकास क्षेत्र में गे लिन क्षेत्र में रहने लगे। कुछ दिन पहले क्षेत्रीय प्रतिनिधि कमेटी के विदेशी दोस्तों के एक सम्मेलन में श्री साटो टोमोयुखी एक प्रतिनिधि कमेटी के सदस्य की हैसियत से हमारे सामने आए।
नमस्कार, मेरा नाम साटो टोमोयूखी है। मैं जापान से आया हूं। अब मैं विकास क्षेत्र में काम करता हूं। आम तौर पर व्यस्त होने के कारण हर समय क्षेत्रीय सेवा कार्य नहीं कर सकूंगा। लेकिन मैं आप लोगों की सेवा करने के लिए यथासंभव कोशिश करूंगा। अगर आप के पास कोई समस्या है तो मुझे बताएं। धन्यवाद।
लोगों ने श्री साटो टोमोयूखी का समर्थन किया। अमरीका से आए दोस्त श्री शेंग ने श्री साटो टोमोयूखी का समर्थन और उत्साह प्रकट किया।
अब श्री साटो टोमोयूखी हम विदेशी प्रवासी के नेता बन गए हैं। वे अच्छी तरह चीनी भाषा बोल सकते हैं और अन्य दोस्तों की मदद करना पसंद करते हैं। वे हमारी ओर से इस क्षेत्र के प्रबंध विभाग के साथ अच्छा ताल मेल कर सकेंगे।
अब गे लिन क्षेत्र में 10 हजार लोग रहते हैं जिन में विदेशी दोस्तों की संख्या 130 से अधिक है। वे अमरीका, फ्रांस, जर्मनी, जापान, कोरिया गणराज्य, रूस और भारत आदि 10 से ज्यादा देशों से आए हैं। कैसे उन को सुविधा दे सकेंगे और सेवा कर सकेंगे, यह इस क्षेत्र के प्रतिनिधि कमेटी के प्रधान श्री ली होंग ताओ की एक प्रमुख समस्या है। अंत में वे विदेशी दोस्त को प्रतिनिधि कमेटी का सदस्य बनाने के नये उपाय पर विचार करने लगे।
पहले हम ने प्रचार के लिए एक संपर्क कार्ड बनाने का विचार किया। यह कार्ड चार भाषाओं में लिखा जाना था। लेकिन हमें लगा है कि यह उपाय अच्छा नहीं है। इस के बाद हम विदेशी दोस्त को प्रतिनिधि कमेटी के सदस्य बनाने के और नये उपाय पर विचार करने लगे।
इस के बाद हम ने यह सोचा कि क्षेत्र में अक्सर सलाह देने और अच्छी तरह चीनी भाषा बोलने वाले श्री साटो टोमोयूखी एक सब से अच्छे प्रतिनिधि बनने योग्य उम्मीदवार हैं। श्री ली होंग ताओ ने श्री साटो टोमोयूखी को यह योजना बतायी। श्री साटो ने इसे तुरंत स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हम चीन में आए हैं, तो इस देश के सामाजिक जीवन में भाग लेना चाहिए। हम चीन में सुधार और विकास में अपने अनुभवों से सलाह भी दे सकते हैं।
प्रतिनिधि कमेटी के नए सदस्य बनकर श्री साटो टोमोयूखी अच्छी तरह काम करने लगे। उन्होंने श्री ली होंग ताओ को विदेशी दोस्तों की ओर से बहुत सलाह पहुंचायी। विदेशी प्रवासी चीन में क्षेत्रीय प्रतिनिधि कमेटी के कर्मचारियों का सवाल पूछने के लिए घर में आना स्वीकार नहीं करते। श्री साटो ने नयी सलाह दी कि कर्मचारियों को नाम कार्ड और कार्य कार्ड रखना चाहिए। यह कार्ड देखकर विदेशी प्रवासी आसानी से उन्हें स्वीकार कर सकेंगे।
मेरे विचार में प्रवासी के घर में जाते समय द्वार पर सवाल पूछना चाहिए। अगर कुछ लिखने की ज़रूरत है तो मेजबान से पूछ कर घर में प्रवेश करना चाहिए।
श्री साटो की सलाह बहुत अच्छी है और अन्य क्षेत्रों में भी ऐसा किया जाने लगा है।
विदेशी कंपनी में काम करने के कारण श्री साटो टोमोयूखी व्यस्त रहते हैं। वे अक्सर 10 घंटों से भी अधिक काम करते हैं। लेकिन वे क्षेत्रीय सेवा करने के लिए अपनी बहुत कोशिश करते हैं।
हमारे क्षेत्रों के कूड़े बॉक्स पर रिसाईक्लेबल और नॉन रिसआईक्लेब्ल लिखा रहता है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते कि कौन सा कूड़ा रिसाईक्लेब्ल है और कौन सा कूड़ा नॉन रिसाईक्लेब्ल है। मेरे विचार में कूड़ा बॉक्स पर एक चित्र बना रहना चाहिए जिसे देख कर लोग साफ-साफ समझ सकें।
हाल में गाड़ी पार्क करने की समस्या गंभीर होने लगी है। श्री साटो ने प्रतिनिधि कमेटी के सम्मेलन में यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान करने की अपील की। अब वे इस समस्या को दूर करने के लिए नयी नीति बनाने के लिए अन्य प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सदस्य बन कर अपनी कोशिश करने से अन्य लोगों को सुविधा व सेवा देना बहुत महत्वपूर्ण है।
अब हमें विभिन्न देशों के अपने अनुभवों का इन क्षेत्रों में इस्तेमाल करना चाहिए। चीन में क्षेत्रीय प्रतिनिधि कमेटी क्षेत्रों का प्रबंधन कार्य संभालती है। लेकिन कुछ नीतियां कई सालों में नहीं बदली हैं। हमें विदेश के क्षेत्रीय कार्य प्रबंधन के अनुभव को चीन की प्रबंधन नीति को सुधारने में इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए।
अब तक ता ल्यान शहर में कई विदेशी प्रतिनिधि बहुत अच्छी तरह अपना कार्य कर रहे हैं। वहां रहने वालों के विचार में यह भी एक बहुत अच्छा उपाय है। जिस से विदेशी दोस्त भी अच्छी तरह क्षेत्रीय जीवन में भाग ले सकते हैं और पड़ोसी दोस्तों को सेवा देने का कार्य कर सकते हैं।