2008-11-11 10:28:32

खूसुंग वासियों का नया जीवन

अब श्वू ल्यैन फांग जडं य्वान काऊंटी से आठ किलोमीटर दूर फूशींग गांव में रहती है। यह मकान वर्ष 2007 में स्थानीय सरकार द्वारा निर्मित किया गया था।अब इस क्षेत्र में 1100 से ज्यादा खूसुंग वासी रहते हैं। श्वू ल्यैन फांग प्रथम बार पहाड़ से बाहर आ कर काऊंटी के नये मकान में रहने लगी है।

संवाददाताः यहां स्कूल में पढ़ने का क्या एहसास है।

श्वूः बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत प्रसन्न हूं।

संवाददाताः स्कूल में पढ़ने के लिए कोई दबाव है या नहीं।

श्वूः कुछ न कुछ दबाव तो होता है, चूंकि मैं ने प्राइमरी स्कूल की जानकारी अच्छी तरह नहीं ली थी, इसलिए, अब मैं बहुत तनाव में हूं।

संवाददाताः बड़ा होने के बाद तुम क्या करना चाहती है।

श्वूः मैं पेइचिंग जाना चाहती हूं। मैं प्रधान मंत्री वन चा पाओ से मिलना चाहती हूं।

संवाददाताः क्या तुम उन्हें याद करती हो।

श्वूः बहुत ज्यादा। चूंकि उन्होंने मेरी भारी मदद की है।

जडं य्वेन प्रथम मीडिल स्कूल की चीनी भाषा की अध्यापिका चांग यैन लागू जाति की खूसुंग वासी हैं, जो जडं य्वैन काऊंटी से 70 किलोमीटर दूर एक छोटे गांव से यहां आती हैं। वे खूसुंग के प्रथम मीडिल स्कूल की विद्यार्थी थीं और गांव से बाहर आने वाली प्रथम विश्वविद्यालय की छात्रा एवं अध्यापिका भी हैं।उसी वर्ष, उन्होंने सरकारी भत्ता और लोगों की सहायता से मीडिल स्कूल से ले कर विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी की।

मैं खूसुंग वासी हूं। मैं अपनी जन्मभूमि से बाहर आने वाली प्रथम अध्यापिका हूं। जब वर्ष 1989 में मैं पढ़ती थी, मेरी जन्मभूमि में ज्यादा लड़कियां नहीं पढ़ती थीं। आम तौर पर लड़कियां घर में ही रहती थीं और उन्हें पढ़ने का मौका नहीं दिया जाता था।

दस वर्ष पहले ,खूसुंग वासियों की औसत पढ़ाई दर चार साल से कम थी, जबकि लड़कियों की पढ़ाई दर और भी कम थी।सुश्री चांग यैन ने याद करते हुए बताया कि वर्ष 1989 में उन के गांव में केवल तीन लड़कियां मीडिल स्कूल में पढ़ती थीं, जबकि आज खूसुंग वासियों के शैक्षिक वातावरण में भारी परिवर्तन आ गया है जिस से सुश्री चांग यैन बहुत प्रसन्न है।

काम करते हुए 12 वर्ष हो गये हैं। मैंने बड़ा परिवर्तन देखा है। अब खूसुंग की अनेक लड़कियों ने विश्वविद्यालय की पढाई पूरी की है। खूसुंग के अधिकांश बच्चों को नौ वर्ष की अनिर्वार्य शिक्षा मिली है।

परिचय के अनुसार, लागू जाति के खूसुंग वासियों की विकास समस्या ने चीन सरकार का ध्यान खींचा है। वर्ष 2005 में चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने आदेश देने के बाद, युन्नान प्रांत की सरकार ने वर्ष 2006 में पांच वर्ष में लागू जाति के खूसुंग वासियों को गरीबी से छुटकारा दिलाने की योजना बनायी। योजनानुसार, पांच वर्ष में 21 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डाली जानी है। उसी वर्ष स्थानीय सरकार ने 11 करोड़ 80 लाख चीनी य्वान की पूंजी डालकर खूसुंग वासियों के लिए नौ निवास स्थानों का निर्माण किया। वर्ष 2008 की शुरूआत में केवल जडं य्वैन काऊंटी में 54 खूसुंग गांवों का सुधार किया गया, आठ गांवों का स्थानांतरण किया गया और 2000 से ज्यादा लोगों ने नये मकानों में स्थानांतरित किया। अब खूसुंग वासियों की बस्तियों की बुनियादी संरचनाओं का निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य कार्य आदि परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। और सुन्दर भविष्य खूसुंग जाति का इन्तज़ार कर रहा है।(श्याओयांग)