2008-10-13 15:25:22

नींगश्या ह्वेई सांस्कृतिक उद्यान

चीन के उत्तर पश्चिमी चीन के नींगश्या ह्वेई स्वायत प्रदेश चीन का एकमात्र प्रांतीय ह्वेई जातीय क्षेत्र है, जिस की विशेष क्षेत्रीय संस्कृति है। इस से नींगश्या चीनी मुस्लिम रीति रिवाज व संस्कृति का सब से अच्छा स्थल बन गया है। आज के इस कार्यक्रम में आप हमारे संवाददाता के साथ नींगश्या में ह्वेई सांस्कृतिक उद्यान का दौरा करेंगे।

सांस्कृतिक उद्यान की स्थापना वर्ष 2005 के सितम्बर माह में हुई थी। इस समय वह ह्वेई जाति के सांस्कृतिक रीति रिवाजों को प्रदर्शित करने वाले चीन का एकमात्र स्थल है। सांस्कृतिक उद्यान के जिम्मेदार श्री लेई रन ज ने उद्यान की स्थापना की चर्चा में कहा, नींगश्या ह्वेई जाति का एक क्षेत्र है और चीन की ह्वेई जाति बहुल क्षेत्र भी है। चीन की ह्वेई जाति की लगभग एक करोड़ आबादी है, जिस में से 21 लाख से ज्यादा नींगश्या में रहती है। लेकिन, लम्बे अरसे से ह्वेई जाति के इतिहास व संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला कोई एक क्षेत्र नहीं था। पर्यटन व संस्कृति की इस खाई को भरने के लिए नींगशया ह्वेई जाति की सरकार ने ह्वेई सांस्कृतिक उद्योग व ह्वेई संग्रहालय की स्थापना की।

ह्वेई जाति के सांस्कृतिक उद्यान की सांस्कृतिक भूमिका के मद्देनजर , इस की स्थापना से ही इसे स्थानीय सरकार का बड़ा सहयोग मिला है। श्री लेई रन ज ने परिचय देते हुए बताया, चीन लोक गणराज्य एक बहुजातीय देश है, जिस में ह्वेई जाति 55 अल्पसंख्यक जातियों में अपेक्षाकृत तेज़ विकास करने वाली आर्थिक व सांस्कृतिक जातियों में से एक है। जबकि ह्वेई संस्कृति इस्लामी संस्कृति व परम्परागत हान व थांग संस्कृति के मिलन की जातीय संस्कृति है।

इस जिम्मेदार के नेतृत्व में संवाददाता ने संस्कृति उद्यान में प्रवेश किया। द्वार के पार हमारे सामने एक बड़ा सांस्कृतिक चौक दिखाई पड़ा, जिस में बीस हजार लोग इकट्ठे हो सकते हैं। त्योहार के वक्त, यहां नृत्य व गीत का सागर बन जाता है। पश्चिम स्थित चीनी ह्वेई जाति के सांस्कृतिक उद्यान का यह प्रमुख द्वार है, जिस की सफेद इस्लामी विशेषता वाली छत है। सांस्कृतिक उद्यान के कर्मचारी होने के नाते, ह्वेई जाति के श्री श्वू वेई ने संवाददाताओं से उद्यान की निर्माण स्थिति का परिचय देते हुए बताया,

सांस्कृतिक उद्यान का क्षेत्रफल 300 मू है, यानी 20 हेक्टर, जिस में ह्वेई जाति का संग्रहालय, रस्म भवन, ह्वेई जाति के पारंपरिक गांव, ह्वेई जाति का रेस्तरां केंद्र और ह्वेई जाति का अभिनय केंद्र शामिल है। सांस्कृतिक उद्यान में ह्वेई जाति की संस्कृति, इतिहास, नृत्य-गान और रीति रिवाज आदि शामिल हैं। वह देश में ह्वेई जाति की संस्कृति को प्रतिबिंबित करने वाला एकमात्र स्थल है।

सांस्कृतिक उद्यान के प्रमुख द्वार में प्रवेश करते ही, सांस्कृतिक उद्यान की एक विशाल इमारत पर्यटकों को दिखाई पड़ती है, यह है ह्वेई जाति का संग्रहालय। ह्वेई जाति संग्रहालय में प्रवेश करने के बाद पर्यटक मानो इतिहास की लम्बी दी4वार में प्रवेश करते हैं । लोग चीन की ह्वेई जाति की सभ्यता के विकास की प्रक्रिया को महसूस कर सकते हैं। संग्रहालय में कुल मिलाकर पांच प्रदर्शन हॉल हैं, जिन में हजारों देश विदेश की ह्वेई जाति के इस्लाम धर्म की पुरानी सामग्री व पुस्तकें रखी गयी हैं। इस संग्रहालय में चीन की ह्वेई जाति का इतिहास व संस्कृति के स्रोत, इस्लामी सभ्यता की प्रक्रिया, चीन की ह्वेई जाति के विशेष सांस्कृतिक रीति रिवाज, चीन की सभ्यता के इतिहास में ह्वेई जाति का महत्वपूर्ण योगदान, नींगश्या ह्वेई जाति के उत्पन्न व विकास के पांच मुद्दे प्रदर्शित किये गए हैं।

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े।(श्याओयांग)