2008-09-05 16:16:13

तिब्बत के साक्या मन्दिर का मुख्य हाल की जीर्णोद्धार परियोजना इस साल के अंत से पहले पूरी हो जाएगी

हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो से मिली जानकारी से पता चला है कि तिब्बत के तीन प्राथमिक सांस्कृतिक अवशेष यानी पोताला महल व नोर्बोलिंगखा मन्दिरों के जीर्णोद्धार परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने वाला साक्या मन्दिर की मरम्मत का कार्य इस साल के अंत से पहले पूरे हो जाने की आशा है।

साक्या मन्दिर समुद्र सतह से 4300 अधिक मीटर उंचे साक्या काउंटी में स्थित है, इस मन्दिर में तिब्बत की विशाल ग्रंथो व मूल्यवान संस्कृति सुरक्षित होने की वजह से उसे दूसरा तुंगहवांग गुफा भी कहा जाता है।

साक्या मन्दिर का जीर्णोद्धार इस बार वर्ष 2002 में शुरू हुआ था, इस जीर्णोद्धार परियोजना में कुल 8 करोड़ य्वान की धनराशि डाली गयी है। साक्या मन्दिर के जीर्णोद्धार परियोजना के निर्देशक विभाग के प्रभारी केलजांग ने कहा कि साक्या मन्दिर के निर्माण इतिहास में इस बार के जीर्णोद्धार में धनराशि सबसे अधिक, जीर्णोद्धार पैमाना सबसे बड़ा तथा मरम्मत किए जाने वाले मुददे सबसे ज्यादा वाली एक परियोजना है।