पश्चिम झील पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के हांगचाओ शहर में स्थित है और यह एक बहुत बड़ी झील वाला मनोहर पर्यटन स्थल है । पूरे पर्यटन स्थल का क्षेत्रफल लगभग 50 वर्ग किलोमीटर है,जबकि उस का जलीय क्षेत्रफल तो 5.6 वर्ग किलोमीटर ही है।वसंत के मार्च में यदि आप पश्चिम झील के तट पर घूमने जाते हैं,तो हरे-भरे पेड़ों और खिले हुए रंगबिरंगे फूलों को देखकर मन एकदम खुश हो जाता है।और तो और ताजी हवा के महीन झौकों से आप अपने आप को मस्त महसूस करने लगते हैं ।
पश्चिम झील जैसी पर्यटन की बहुत सी जगहों का नाम मार्च मास से संबंधित है।चाहे पश्चिम झील के पुराने दस चर्चित पर्यटन क्षेत्रों में से एक मशहूर नदी बांध हरे-भरे वृक्ष हों या दस नये निर्मित पर्यटन क्षेत्रों में से जलीय बागान नामक जगह क्यों न हो , मार्च के सुहावने मौसम में हांगचाओ शहर घूमने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को मुग्ध कर ही लेता है। काउ छ्वान नामक पर्यटक तीन बार हांगचाओ घूमने आ चुके हैं । उन्हों ने हांगचाओ शहर के मनोहर दृश्य का परिचय इस तरह देते हुए कहा मैं हर बार मार्च माह में हांगचाओ आता हूं , क्योंकि यहां के मार्च की अलग पहचान मुझे आकर्षित करती है । यहां इस समय चारों ओर हरा-भरा दृश्य ही नहीं दिखाई पड़ता बल्कि तरोताजा मनमोहक वातावरण भी मन को बांध लेता है । विशेषकर यहां के सूती बांध का अद्भुत सौंदर्य मन को लुभा जाता है ।
श्री काउ छ्वान ने अभी जिस सूती बांध की तारीफ की है , वह 11 शताब्दी के सुंग राजवंश काल में निर्मित हुआ था । सुती बांध की कुल लम्बाई तीन किलोमीटर है । वर्तमान में इसे पश्चिम झील की मरम्मत के समय निकले झील के कीचड़ से बनाया गया है । यह सूती बांध पश्चिम झील को बीच में से चीरकर दो भागों में बांट देता है।बांध पर उगे हुए नाना प्रकार के दुर्लभ वृक्ष और वनस्पतियां साल भर पर्यटकों को अपनी ओर खींचते रहते हैं । खासकर वसंत में बांध पर खिले हुए आड़ू के फूल और हरे-भरे अंकुरित पौधे पर्यटकों को मोहित कर लेते हैं ।
सूती बांध पर कुल 6 गोलाकार पुल निर्मित हुए हैं और हरेक पुल अपने अलग सुंदर नाम से भी जाना जाता है।अलग ढंग के ये 6 पुल पर्यटकों को विश्राम करने,गपशप मारने और अद्भुत प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ लेने की अच्छी जगह प्रदान कर सकते हैं।जब कोई भी पर्यटक बांध,पुल या पश्चिम झील के किसी भी पर्यटन स्थल पर घूमने जाता है,तो उसे ऐसा महसूस हो सकता है कि मानो उस के सामने एक सुंदर प्राकृतिक चित्र रख दिया गया हो । इन 6 पुलों में से दो पुल और अधिक चर्चित हैं । एक है तुंगफ नामक पुल । यह सूर्योदय का दृश्य देखने की सब से अच्छी जगहों में से एक है । दूसरा है ख्वा हुंग पुल । यह पुल वर्षा के बाद इंद्रधनुष देखने की सब से उचित जगह है ।