उत्तर पश्चिमी चीन के सिंच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के ख़बूकसैल घासमैदान पर, चीन की दूसरी अल्पसंख्यक जाति मंगोलियाई जाति के बहुत से प्रवासी रहते हैं । उन में एक जाना-माना महाकाव्य जांगर पुराने समय से अभी तक सुनाIया जा रहा है । महाकाव्य जांगर कब अस्तित्व में आया,यह अज्ञात है,पर मंगोलिया समाज में मौखिक तौर पर पुराने समय से आज तक यह जिंदा है ।
बुजुर्ग कलाकार श्री गा-जूने देश में एक मात्र मंगोलिया कलाकार हैं , जो आज तक पूर्ण रूप से महाकाव्य जांगर गा सकते हैं । श्री गा-जूने का पोता, 11 वर्षीय कानूलू भी अपने दादा से जांगर गाना सीखता रहा है । उस ने हमें बताया कि उस ने 6 साल की उम्र से ही जांगर सीखना शुरू कर दिया था । और आज वह बहुत कुछ गा सकता है ।
महाकाव्य जांगर में मंगोलियाई जाति के इतिहास में एक महावीर जांगर की कहानी कही गई है । जांगर ने अपनी बुद्धिमत्ता, साहस और प्रतिभा से मंगोलियाई लोगों का सम्मान जीता था , और अतुल्य उपलब्धियों के कारण उन्हें जातीय लोगों ने महावीर के रूप में मान्यता दी। सिंच्यांग के ख़बूकसैल संग्रहालय में कार्यरत कर्मचारी , मंगोलियाई जाति के ऊलानछी ने हमें यह बताया,
जांगर इतिहास में एक राजा था । महाकाव्य जांगर उस की कहानी पर आधारित है । राजा जांगर ने 12वीं शताब्दी के अंत से 13वीं शताब्दी की शुरूआत तक ख़बूकसैल घासमैदान तथा आलडाई पर्वत के विशाल क्षेत्र में अपना खान राजवंश स्थापित किया था । मंगोलियाई जाति की दन्तकथा में जांगर राज्य ऐसा सुनहर स्थल था , जहां मर्ज , विपदा और युद्ध नहीं था , और सब लोग सुखी थे । राजा जांगर की भावना का मंगोलियाई जातीय लोगों में पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसार होता रहा है , और महाकाव्य जांगर भी मौखिक तौर पर आज तक जीवित है ।
लेकिन मंगोलिया राज्य विशाल इलाकों में फैला था , पर महाकाव्य जांगर क्यों केवल ख़बूकसैल घासमैदान में ही प्रचलित है ? और जांगर गाने वाले कलाकार इतने कम क्यों हैं ? सिंच्यांग की ख़बूकसैल मंगोलियाई जाति स्वायत्त कांऊटी के सर्वोच्च नेता श्री चांग वन छिआन ने संवाददाता के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा , वर्ष 2005 में ख़बूकसैल मंगोलियाई जाति स्वायत्त कांऊटी में अंतर्राष्ट्रीय जांगर सांस्कृतिक पर्व का आयोजन हुआ । चीन और दूसरे 16 देशों के संस्कृति अनुसंधानक्रताओं ने हमारी काँऊटी में आकर जांगर संस्कृति का सुनियोजित तौर पर अनुसंधान किया । अंततः उन्होंने निष्कर्ष निकला कि महाकाव्य जांगर और जांगर संस्कृति पैदा होने का स्रोत सिंच्यांग का ख़बूकसैल ही है ।
पर महाकाव्य जांगर में कई लाख अक्षर हैं । लेकिन प्राचीन काल में इसे केवल मौखिक रूप से ही गाया जाता था । आज चीन में केवल बुजुर्ग श्री गा-जूने महाकाव्य जांगर के सभी 45 भाग गा सकते हैं । श्री गा-जूने तीन साल की उम्र से ही जांगर गाना सीखने लगे थे। सात साल तक वे जांगर के पहले दस भाग गा सकते थे , यानि कि कुल एक लाख अक्षर।
श्री गा-जूने ने कहा , मैं जिन्दगी भर ख़बूकसैल घासमैदान पर चरवाहागिरि का काम करता रहा हूं । और मैं बचपन से ही महाकाव्य जांगर गाना गा रहा हूं । मुझे जांगर बहुत पसंद है । मुझे महाकाव्य में वर्णित सभी वीर पसंद हैं । क्योंकि वे सब अपने राज्य और जनता की रक्षा करने के लिए कठोर संघर्ष कर रहे थे । हमारी मंगोलियाई जाति पीढ़ी दर पीढ़ी घोड़े और ऊंट की पीठ पर जीती रही है। हम मेहनती , साहसी और कृपापूर्ण जाति के हैं ,यह सब महाकाव्य जांगर में उल्लिखित है । मैं अपनी शक्ति भर जांगर कहानी का प्रसार करता रहूंगा ।
इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े। (श्याओयांग)