2008-04-24 11:10:41

चीन छिंगहाई-तिब्बत पठार के जंगली वनस्पतियों की पूरी जांच करेगा

चीनी वैज्ञानिक अकादमी से मिली खबर के अनुसार, चीन में सौ वैज्ञानिक पांच वर्षों के भीतर छिंगहाई-तिब्बत पठार की विशेष पारिस्थितिकी पर्यावरण में जंगली वनस्पतियों के संसाधन के सर्वेक्षण व संरक्षण को पूरा करेंगे।

इस परियोजना के जिम्मेदार व्यक्ति के परिचय के अनुसार, यह नये चीन की स्थापना के बाद चीन के छिंगहाई-तिब्बत पठार के जंगली वनस्पतियों की प्रजाति संसाधन का प्रथम सर्वोंगीण सर्वेक्षण व संरक्षण होगा। 10 से ज्यादा वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं व उच्च शिक्षालयों से आये 120 से ज्यादा अनुसंधानकर्ता इस में भाग लेंगे। इस परियोजना के जरिये, वनस्पतियों के प्रजाति संसाधन के सर्वेक्षण व संरक्षण के आधार पर छिंगहाई-तिब्बत पठार की विशेष पारिस्थितिकी वातावरण में वनस्पतियों के संसाधन की संरक्षण व्यवस्था की स्थापना की जाएगी और वनस्पतियों की संसाधन के डिजिटल डेटा और सूचना सेवा प्लेटफार्म की स्थापना की जाएगी। (श्याओयांग)