2008-04-15 15:48:13

कानसू प्रांत के कान नान में 3500 से ज्यादा तिब्बती चरवाहों का घुमंतू पशुपालन जीवन समाप्त

चीनी समाचार एजेंशी शिन ह्वा की 14 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी चीन के कान सू प्रांत के काननान तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर के 3500 से ज्यादा परिवारों के 20 हज़ार चरवाहों ने घुमंतू पशुपालन जीवन को विदा कह कर नया आवासी जीवन बिताना शुरू किया है।

वर्ष 2004 से ही चीन ने कानसू प्रांत में गरीबी उन्मूलन व स्थानांतरण परियोजना शुरू की । स्थानीय सरकार ने घुमंतू तिब्बती नागरिकों को प्रति परिवार अस्सी वर्गमीटर फर्शक्षेत्रफल वाला रिहायशी मकान बना कर दिया, पशु पालन व सब्ज़ी क्यारी आदि उत्पादन संस्थापन का निर्माण किया और साथ ही तिब्बती बंधुओं के निवास स्थानों में मार्ग, जल व बिजली सप्लाई के लिए सेवा सुविधाएं संपूर्ण की हैं ।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में कान नान तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर में चालीस हज़ार तिब्बती चरवाहों के लिए स्थाई निवास बनाया जाएगा । (श्याओ थांग)