2008-04-09 15:14:08

दक्षिणी चीन का समुद्रतटीय शहर शनचन चीन का प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र है

दक्षिणी चीन का समुद्रतटीय शहर शनचन चीन का प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र है। पिछले बीसेक वर्षों के तेज विकास के बाद वह एक छोटे मछुवा गांव से एक बड़े आधुनिक शहर का रूप ले चुका है, उसकी आबादी 50 लाख के अंक को पार कर गयी है और क्षेत्रफल दो हजार से वर्गकिलोमीटर से अधिक हो गया है। इस शहर में घूमते हुए आप उसके अत्यंत आधुनिक वातावरण और बगीचेनुमा सुंदरता और शांति का आभास कर सकते हैं ।

चीन के अन्य बहुत से शहरों की तरह शन चन में भी गगनचुम्बी इमारतों की कतारें खड़ी दिखती हैं।शहर में किसी जाल की तरह बिछी छोटी-बड़ी सड़कें छायादार वृक्षों के बीच से झांकती नजर आती हैं और कारों, बसों के अलावा और अनेक वाहन इन व्यस्त सड़कों पर तेजी से दौड़ते दिखाई देते हैं। शहर की सड़कों के किनारों पर खड़ी नई इमारतें इस की आधुनिकता का द्योतक ही हैं। 328 मीटर ऊंचा ती वांग भवन शहर की सब से ऊंची इमारत माना जाता है और शनचन व हांगकांग की सीमा पर स्थित है। प्रसिद्ध शनचन-हांगकांग झरोखा इसी भवन के सब से ऊपरी भाग में है।

शनचन-हांगकांग झरोखे में 15 प्रमुख पर्यटन क्षेत्र स्थापित हैं। इन में मोममूर्ति कक्ष, सिनेमाघर और शहर की चीन ब्रिटेन सड़क की अनुकृति भी है और पर्यटकों के लिए विश्रामगृह, रेस्तराओं और मनोरंजन व क्रीड़ा स्थलों आदि सुविधाओं का भी बंदोबस्त है। तीन सौ मीटर ऊंची इस इमारत से हांगकांग व शनचन की रौनक साफ-साफ देखी जा सकती है। इस वक्त आप प्याले में रखी गाढ़ी खुशबूदार काफी की चुस्की लेते हैं तो मजा और बढ़ जाता है।