चिंग तेह चिन पूर्वी चीन के उत्तर-पूर्वी च्यांग शी प्रांत में स्थित है। करीब 290 साल पहले एक फ्रांसीसी पादरी अंट्रेकोले ने चिंग तेह चन की भूमि पर कदम रखा और अपने मित्रों को चीनी मिट्टी के बर्तनों की इस राजधानी की जानकारी कुछ इस प्रकार दीः चिंग तेह चन पर्वतों व पर्वतीय ढलानों से घिरे मैदान पर खड़ा है। इसके बगल के पर्वत से निकलने वाली दो नदियां एक-दूसरे में विलीन होकर एक किलोमीटर से अधिक लम्बे मिहाने का निर्माण करती हैं। यहां से शहर में प्रविष्ट होने पर चारों तरफ आग भभकती दिखती है और सब ओर धुंआं मंडराता नजर आता है। रात को यह शहर आग में घिरा मालूम पड़ता है।
चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग चिंग तेह चन का एकमात्र मुख्य उद्यम है। हजारों वर्ष पुराना यह उद्योग इस शहर का आर्थिक स्तंभ है तथा उस की आत्मा और प्राण भी। कहा जा सकता है कि चीनी मिट्टी के बर्तनों के बिना शायद यह शहर भी न रहा होता।