तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री शांगबाफिंगचे ने 4 मार्च को पेइचिंग में संवाददाताओं के साथ इंटरव्यू में कहा कि वर्तमान में चीनी रेल मंत्रालय और तिब्बत स्वायत प्रदेश ने छिंगहाई-तिब्बत रेलवे की शाखा लाइन यानि लाह्सा से शिकाजे तक पहुंचने वाले रेलवे के निर्माण का तैयारी काम पूरा कर लिया है।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के सदस्य के रूप में श्री शांगबाफिंगचे 5 मार्च को उद्घाटित होने वाली चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के पूर्णाधिवेशन में भाग लेंगे।
श्री शांगबाफिंगचे ने कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेलवे ने खुलने के बाद एक साल में तिब्बत स्वायत प्रदेश में बड़ी भूमिका निभाई है। लाह्सा से शिकाजे तक और लाह्सा से लिन्जी तक पहुंचने वाली रेलवे का निर्माण आवश्यक है। आशा है कि भविष्य में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे की यह शाखा लाइन तिब्बत स्वायत प्रदेश के लोगों को और अधिक लाभ पहुंचाएगी।
छिंगहाई-तिब्बत रेलवे 2006 में 1 जुलाई में खुला था। यातायात की सुविधा से 2007 में 40 लाख से अधिक यात्रियों ने तिब्बत की यात्रा की और पर्यटन से 4 अरब 80 करोड़ य्वान की आय हुई।
(वनिता)