2008-03-07 14:33:39

बीमारी झेल रहे लोगों की सेवा करने वाले कम्युनिटी डॉक्टर

चीन में ऐसी व्यवस्था है कि लोगों के निवास क्षेत्र यानी विभिन्न कम्युनिटियों में सब प्रकार की स्थानीय सेवा-सुविधा मिलती है । हरेक कम्युनिटी में अपनी सुरक्षा के लिए रक्षक , खरीदारी के लिए दुकान और आम रोगों का इलाज करवाने के लिए कम्युनिटी डाक्टर भी हैं ।

65 वर्षीया सुश्री च्या हूंग छीन पेइचिंग के फंगथाई जिले के श्याओ क्वो च्वांग कम्युनिटी में रहती हैं । 67 वर्षीय पति के साथ वे सुखमय जीवन बिता रही हैं । लेकिन हाल में उन का रक्तचाप उच्च रहने लगा है तथा मधुमेह की शिकायत भी हो गई है । लेकिन बड़े अस्पताल जाने में समय भी लगता है और वह दूर भी है , और अस्पताल की भीड़ भी उन के लिए असुविधा पैदा करती है । जब भी रोग की स्थिति गंभीर होने लगती है , उन्हें बहुत चिन्ता होती है ।

उन्हों ने कहा कि जब रोग की स्थिति गंभीर हो , तब मुझे बड़ी चिन्ता होने लगती है । बड़े अस्पताल जाना मुश्किल है , क्योंकि सब बड़े अस्पताल दूर हैं , टैक्सी से वहां आने-जाने का खर्च इलाज करवाने से भी महंगा है ।

इधर के वर्षो में पेइचिंग नगर का बड़ी तेज़ी से विस्तार हो रहा है । बहुत सी नयी कम्युनिटियां निर्मित की गयी हैं , पर इन में चिकित्सा समेत सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं । मैडम च्या की कम्यूनिटी में 1500 परिवार रहते हैं , पर इसमें अस्पताल नहीं हैं , और आसपास से गुज़रने वाली कोई बस भी नहीं है । कम्युनिटी में रहने वाले बुजुर्गों को सब से नजदीक वाले अस्पताल तक पहुंचने में ही चालीस मिनट लग जाते हैं । इस स्थिति को बदलने के लिए स्थानीय सरकार ने विभिन्न किस्म,और स्तर की विभिन्न चिकित्सा सेवा देने तथा 24 घंटे टेलिफोन से मदद देने वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं । इस चिकित्सा सेवा को कम्युनिटी डॉक्टर पुकारा जाता है । लोगों को ऐसी चिकित्सा सेवा लेते समय बहुत खुशी होती है ।

आज चिकित्सा दल हमारी कम्युनिटी में आया है । हम बहुत प्रभावित हुए हैं , दिल में बहुत खुशी महसूस होती है । बाद में जब हम मुसीबत में पड़ेंगे , तो हमें सहायता पाने का रास्ता मालूम हो गया है ।

कम्युनिटी में चिकित्सा सेवा देने वाले डॉक्टर ली फंग रे तथा उन के नेतृत्व में एक चिकित्सा दल मैडम च्या की कम्युनिटी में काम कर रहा था । डॉक्टर ली नागरिकों को सेमिनार दे रहे हैं ।

डॉक्टर ली और उन का चिकित्सा दल पेइचिंग शहर के लू-काओ-छिआओ कम्युनिटी अस्पताल के सभी 12 चिकित्सा दलों में से एक है । तीन सदस्यों से ले कर पांच और दर्जनों तक के सदस्यों से गठित इन चिकित्सा दलों में अस्पताल , नर्स , और रोगरोधन विशेषज्ञ सब शामिल हैं । चिकित्सा दल प्रति सप्ताह के एक दो दिन कम्युनिटियों में इलाज देने जाते हैं , उन का नागरिकों में गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है ।

कम्युनिटी की प्रबंधन कमेटी की प्रधान सुश्री यू क्वेइ ह्वा ने यह बताया , वे हर हफ्ते आते हैं और उन की सेवा बिल्कुल निःशुल्क है । हम उन का स्वागत करते हैं । हमारे निवासियों में कुछ ने चिकित्सा दलों की सेवा के जरिये मधुमेह जैसे रोगों का समय पर पता लगाया है , और इससे इलाज करने का सही मौका मिला है । चिकित्सा दल अक्सर हमें टेलिफोन करता है , और हमारे लिए आवश्यक दवा लेकर आता है । हमारे निवासियों में कुछ बुजुर्ग लकवे से ग्रस्त होकर अस्पताल जाने में असमर्थ हैं ,ये चिकित्सा दल इन बुजुर्गों के घरों में जाकर इन का इलाज करते हैं ।

डॉक्टर आम तौर पर अस्पताल के कमरे में रोगियों का इन्तजार करते हैं , पर चिकित्सा दल कम्युनिटी में ही रोगियों की सेवा करने आते हैं । इस परिवर्तन की चर्चा करते हुए लू-काओ-छिआओ कम्युनिटी अस्पताल की प्रधान सुश्री चाओ क्वेइ छिन ने कहा , कम्युनिटी में हमारी सेवा के जरिये नागरिकों को अधिक चिकित्सा सेवा पाने का मौका मिल रहा है और उन का बोझ भी हल्का हुआ है । और इसमें यह भी चर्चित है कि नागरिकों में हमारी सेवा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया है । जब भी हमारी मदद से उन के रोगों का समयपूर्व पता लगाया गया तब वे बहुत ही आभारपूर्वक हमें बताते हैं कि आप के आने से हमारी मुसीबतें दूर हुई हैं । हमें भी बहुत खुशी है कि हमारी कोशिशों से नागरिकों को स्वस्थ बनाया गया है और लोगों के स्वागत से डॉक्टर का मूल्य भी साबित किया गया है ।

अभी तक फंग थाइ जिले में कुल 80 ऐसे चिकित्सा दल हैं , जिन के 660 डॉक्टर आसपास के कोई पांच लाख नागरिकों को सेवा प्रदान करते हैं । इस जिले के स्वास्थ्य ब्यूरो के उप प्रधान श्री ली च्यांग पिन ने संवाददाताओं को बताया कि कम्युनिटी के चिकित्सा कार्यों में कमजोर व्यक्तियों की सेवा को प्राथमिकता दी जाती है ।

इस पदाधिकारी के अनुसार कम्युनिटी में चिकित्सा दल की सेवा नागरिकों और अस्पताल दोनों के लिए अच्छी है । ऐसे अनुभव का पूरे शहर में विस्तार किया जाएगा । नज़दीक भविष्य में अधिकाधिक नागरिकों को कम्युनिटी चिकित्सा सेवा के जरिये स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण जीवन उपलब्ध कराया जा सकेगा ।