2008-03-05 15:52:50

लाह्सा

लाह्सा शहर चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी है , उस का कुल क्षेत्रफल 29052 वर्गकिलोमीटर है , उत्तर शिमालाया पर्वत में मौजूदगी की वजह से साल भर में मौसम अधिकतर साफ रहता है , वर्षा कम होती है , सर्दियों में काफी सर्दी नहीं है और गर्मियों में बहुत गर्मी भी नहीं है । औसत सालाना तापमान शुन्य के ऊपर 7.4 डिग्री है , साल के जुलाई , अगस्त व सितम्बर में वर्षा ज्यादा होती है , सालाना औसत वर्षा मात्रा करीब 500 सेंटिमीटर है । साल में तीन हजार से अधिक घंटों में धूप उपलब्ध है , इसलिये वह "सूर्य किरण शहर "के नाम से जाना जाता है । लाह्सा शहर का पर्यावरण स्वच्छ है और मौसम सुहावना है , दिन में गर्म व रात में ठंड होने से गर्मी से बचने वाली सब से अच्छी जगह है ।

लाह्सा "विश्व छत "कहलाने वाले छिंग हाई तिब्बत पठार पर स्थित है , औसत समुद्र सतह से 3600 मीटर से ऊपर होने की वजह से नीची हवा दबाव से वहां के वातावरण में आक्सिजन की मात्रा भीतरी क्षेत्रों से लगभग 25 प्रतिशत -30 प्रतिशत की कमी है । इसलिये इस पठार पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को शुरू में भिन्न हद तक सिर दर्द व सांस लेने में कठिन और अन्य शिकायत होती है । लाह्सा पहुंचने के पहले दिन आराम विश्राम करने के बाद शिकायतें कम या लुप्त हो सकती हैं ।साल के अप्रैल से अक्तूबर तक तिब्बत का सब से बेहतरिन पर्यटन मौसम है ।

तिब्बती भाषा में लाह्सा का मतलब देव देवताओं की रहने की जगह है । लाह्सा शहर का इतिहास पुराना है और वहां धार्मिक व सांस्कृतिक वातावरण से परिपूर्ण है । शहरी इलाके में बड़ा मठ , पाखो सड़क और पोताला महल और अन्य रमणीक स्थल देखने को मिलते हैं । (चित्र में लाह्सा के पोताला महल का फोटो)