शिआन शहर चीन की छै बड़ी प्राचीन राजधानियों (शिआन , लोयांग , नानचिंग , खाएफुंग , हांगचओ , पेइचिंग ) में एक ऐसा सब से प्राचीन सुप्रसिध्द ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शहर है , जिसे सब से पहले राजधानी का रूप दिया गया और सब से ज्यादा राजवंशों की राजधानी रह चुका था । वर्तमान इतिहास शास्त्र जगत की मान्यता के अनुसार चीन के इतिहास पर पश्चिम चओ , छिन , पश्चिम हान , पूर्व चाओ , पूर्व छिन , पिछला छिन , पश्चिम वेई , उत्तर चओ , स्वी व थांग समेत कुल दस राजवंशों ने शिआन को अपनी राजधानी बनायी । इसलिये प्राचीन शिआन ने चीन के इतिहास पर दूसरे किसी भी शहर से कहीं अधिक बड़ा दूरगामी महत्व डाल दिया है ।
विश्व में चार प्राचीन मशहूर शहरों में एक होने के नाते शिआन शहर प्रसिध्द पर्यटन स्थल भी है । विश्व का आठवां करिश्मा कहलाने वाली राजा छिन श ह्वांग के कब्रस्तान की खुदाई में प्राप्त सैनिकों व घोड़ों की मृदा मूर्तियां शिआन शहर के लिन थुंग क्षेत्र में ही हैं , खुदाई में प्राप्त कुल छै हजार से अधिक मूर्तियां बीसवीं शताब्दी का सब से महान आविष्कार मानी जाती हैं । इस के अतिरिक्त ता येन स्तूप , ह्वाछिंगछी और ह्वाशान आदि रमणीक स्थल भी उपलब्ध हैं । (चित्र में राजा छिन श ह्वांग के कब्रस्तान की खुदाई में प्राप्त सैनिकों व घोड़ों की मृदा मूर्तियां म्युजियम दिखाई देता है )