2008-02-21 15:43:35

पेइचिंग

पेइचिंग चीन की राजधानी होने पर चीन का राजनीतिक व सांस्कृतिक केंद्र भी है । पेइचिंग उत्तरी चीन के मैदानी क्षेत्र के उत्तरी भाग में खड़ा है , भौगोलिक स्थान की दृष्टि से देखा जाये , वह इटली के रोम और स्पेन के मेद्रित शहर के साथ एक ही देशांतर डिग्री पर स्थित है । इसलिये सर्दियों और गर्मियों का मौसम अपेक्षाकृत लम्बा होता है , जबकि वसंत व शहद का मौसम काफी छोटा और सूखा होता है । उस का सालाना औसत तापमान शुन्य से ऊपर 11.8 डिग्री है ।

प्राचीन पेइचिंग का इतिहास लगभग कोई तीन हजार वर्ष पुराना है । वसंत शरद युध्दरत काल (ईसापूर्व 770—ईसापूर्व 221 ) में पेइचिंग क्षेत्र कई छोटे छोटे राज्यों की राजधीनी का रूप ले चुका था , फिर छिन , हान राजवंशों व तीन राज्य काल में पेइचिंग क्षेत्र उत्तरी चीन के महत्वपूर्ण कस्बों में एक माना जाता रहा । पेइचिंग ने समूचे चीन की राजधानी का रूपधारण लिया है चिन राजवंश से , फिर इस के बाद स्थापित युआन , मिंग और छिंग राजवंशों ने पेइचिंग को ही अपनी राजधानी बना दी है , इस दौरान कुल 34 राजाओं ने यहां पर आज्ञा देकर चीन पर शासन किया ।

नये चीन की स्थापना के बाद , खासकर चीन में रूपांतर व खुले द्वार नीति लागू होने के पिछले बीसेक वर्षों में पेइचिंग की सूरत में बड़ा परिवर्तन आया है । विभिन्न प्रकार वाले आधुनिक निर्माण कतारों में खड़े दिखाई देते है और राजनयिक सम्पर्क लगातार विस्तृत होता गया है । वर्तमान में पेइचिंग बड़े कदम के साथ अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक शहरों की पंक्ति में प्रवेश कर रहा है । यही नहीं , यहां की प्राचीन ऐतिहासिक परम्पराएं और आधुनिक सौंदर्य के साथ मिलकर कोने कोने के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं । इधर सालों में पेइचिंग ने हर वर्ष दसियों लाख विदेशी पर्यटकों और करोड़ों घरेलु पर्यटकों का सत्कार किया है ।

प्राचीन इतिहास ने पेइचिंग में बड़ी तादाद में सांस्कृतिक अवशेष और रंगारंग मानवीय दृश्य छोड़ रखे हैं ।

यदि आप को सांस्कृतिक अवशेष देखना पसंद है , तो आप सुप्रसिध्द शानदार लम्बी दीवार पर चढ़ सकते हैं , विशाल भव्यदार प्राचीन शाही प्रसाद का दौरा कर सकते हैं , यानी समर पेलेस , पेइहाई , शियांग शान पहाड़ और स्वर्ग मंदिर इत्यादि शाहीन पार्कों को देखने जा सकते हैं , वहां के प्राकृतिक सौंदर्य और शानदार भवन आप को वापस लौटने को भुला देते हैं । यदि आप चीन की प्राचीन संस्कृति व प्रसिध्द हस्तियों के बारे में जानना चाहते हैं , तो आप अनेक हस्तियों के पुराने निवास स्थान देखने जा सकते हैं तथा पेइचिंग औपेरा का आनन्द भी उठा ले सकते हैं । यदि आप चीन के राजनीतिक , आर्थिक , वैज्ञानिक व टेकनीकी और फौजी आदि क्षेत्रों की विकास स्थिति जानना चाहते हैं , तो आप सैकड़ों म्युजियम जा सकते हैं । जहां तक प्राकृतिक दृश्यों का ताल्लुक है , आप पेइचिंग के नजदीक उपनगर जाकर सुंदर पहाड़ व नद नदियां जी भर कर देख सकते हैं ।

वर्तमान पेइचिंग में स्वर्ग मंदिर , मिंग राजवंश के मकबरे , समर पेलेस , पेइचिंग समुद्र भवन , पातालिंग लम्बी दीवार , पेइहाई – चिंग शान पार्क , चीनी जातीय उद्यान , चीनी विज्ञान तकनीक भवन , पेइचिंग जानवर पार्क और पेइचिंग वनस्पति बागान ने 4 ए राष्ट्रीय रमणिक स्थल का दर्जा प्राप्त कर लिया है ।