इधऱ कुछ दिन तिब्बती पंचाग का नया वर्ष था ।बडी संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी लाहसा की पवित्र यात्रा की ।
छिंग हाइ तिब्बत रेलमार्ग के संचालन से तिब्बत के आसपास के छिंग हाइ ,कान सू समेत प्रांतों के तिब्बती बहुल इलाकों के लोगों को लाह्सा की पवित्र यात्रा के लिए बडी सुविधा मिली है ।इस लिए इधर के दो सालों में पूजा के लिए लाह्सा जाने वाले लोगों की संख्या में बडी वृद्धि हुई है। तिब्बती नये वर्ष की पूर्व वेला में लाह्सा के केंद्र में स्थित जोंग खांग मठ के सामने पूजा के लिए आये अनुयायियों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं ।मठ में तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने पूजा की ,हाता प्रदान किया या दीपकों में घी डालने की रस्म अदा की। लाह्सा में गाढा धार्मिक माहौल व्याप्त रहा ।