'वर्ष 2008 चीनी सूंग छिंगलिंग कोष की सुखमय मां योजना ' के अधीन गतिविधियों में से एक , चीनी ' छिंगहाई प्रांत के रेगूंग क्षेत्र की थांगका चित्र कला प्रदर्शनी ' 25 जनवरी से 13 फरवरी तक पेइचिंग में आयोजित हो रही है ।
छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तिब्बती बौद्ध धर्म की रंगबिरंगी कला मौजूद है । 13वीं शताब्दी में छिंगहाई प्रांत के ह्वांगनान जिले के रेगूंग क्षेत्र में जन्मी रेगूंग कला में रंगीन थांगका चित्र , भित्ति चित्र , तथा मूर्तिकला आदि को गैर-भौगोलिक विरासत की नामसूची में शामिल कराया गया है।
प्रदर्शनी ' सुखमय मां योजना ' की गतिविधियों में से एक है , जिस में रेगूंग क्षेत्र के 400 से अधिक बढ़िया थांगका चित्र एकत्र हो चुके हैं । मौके पर थांगका कलाकारों की कृतियों का देश और विश्व के दूसरे क्षेत्रों में प्रचार किया जाएगा । प्रदर्शनी से होने वाली आय का छिंगहाई प्रांत की गरीब महिलाओं व बच्चों की सहायता में उपयोग किया जाएगा ।
(श्याओयांग)