प्रिय दोस्तो , आज के हमारे साप्ताहिक कार्यक्रम चीन के भ्रमण में हम आप के साथ विख्यात छिंग हाई झील पर्यटन स्थल के पक्षी द्वीप का दौरा करने जा रहे हैं । छिंग हाई झील पर्यटन स्थल उत्तर पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत में स्थित है , यहां की छिंगहाई झील एक जेट की तरह असीम घास मैदान में जड़े हुए दिखाई देती है और झील के बीच पक्षी द्वीप पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा है । हर वर्ष में सैकड़ों हजारों विविधतापूर्ण पक्षियां यहां आते जाते हैं , जिस से यह द्वीप पक्षी द्वीप के नाम से बहुत नामी हो गया है और यह पूरा स्थल चीन के रमणीय पर्यटन स्थलों में एक बन गया है । अच्छा , अब हम चलते हैं इसी पक्षी द्वीप को देखने ।
पक्षी द्वीप छिंग हाई झील के उत्तर पश्चिम भाग में अवस्थित है और वह पूर्वी द्वीप और पश्चिमी दीप से गठित है । पक्षी द्वीप से काफी दूरी पर पर्यटकों को नाना प्रकार के पक्षियों की चहचहाने की आवाज सुनाई पड़ती है । दर्शन मंच पर चढ़ने के बाद यदि पर्यटक नजर दौड़ाये , तो उन्हें यह लुभावना दृश्य देखने को मिलता है कि नीले आसमान के स्वच्छ बड़ी झील के बीच पक्षियां निश्चिंत रूप से मंडराते हुए दिखाई देते हैं , जबकि कुछ पक्षियां झील के तटों पर बड़े आराम से धूप करते हुए नजर आते हैं ।
छिंगहाई झील का कुल क्षेत्रफल कोई चार हजार तीन सौ वर्गकिलोमीटर विशाल है और वह चीन की सब से बड़ी अंतरीय खीर पानी वाली झील ही है तथा चीन की सब से अहम दलदली क्षेत्र भी है । विशेष अनुकूल भौगोलिक स्थिति और जलवायु पर्यावरण की वजह से हर वर्ष में हजारों लाखों पक्षियां यहां अपनी वंशवृद्धि करने आते हैं और चले जाते हैं । खासकर हर वर्ष के मई व जून में इस द्वीप पर तीसेक से अधिक किस्मों वाले एक लाख 60 हजार पक्षी यहां आकर बसते हैं । पर स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले इस पर्यटन स्थल में बसे वासी इस पक्षी द्वीप का ख्याल रखने के लिये इतने सजग नहीं थे , यहां तक कि कुछ लोगों ने मनमाने ढंग से पक्षी द्वीप पर अंड्डे पकड़कर ले जाते थे , जिस से यहां पर पक्षियों की किस्में इतनी तेजी से घट गयी कि एक समय में द्वीप पर केवल दो सौ के आसपास पक्षी देखने को मिलते थे । इस पक्षी द्वीप के प्राकृतिक पर्यवारण बनाये रखने के लिये छिंग हाई प्रांत ने 1975 में इस पक्षी द्वीप को प्राकृतिक परिरक्षित क्षेत्र का दर्जा दे दिया और इस द्वीप के देखरेख में विशेष कर्मचारियों को तैनात कर दिया । पिछले अनेक वर्षों के तफसील संरक्षण के जरिये छिंग हाई झील के पक्षी द्वीप का पक्षी संसाधन धीरे धीरे बहाल हो रहा है , संबंधित निरीक्षण आंकड़ों के अनुसार इधर सालों में हर वर्ष यहां आने वाले पक्षियों की संख्या 50 हजार बनी रही है ।
बड़ी संख्या में पक्षियों की फिर वापसी के साथ साथ छिंग हाई झील का पक्षी द्वीप भी कदम ब कदम आकर्षित पर्यटन स्थल का रूप ले चुका है , बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक भी बेशुमार पक्षियों को देखने यहां आते हैं । आंकड़ों के अनुसार 2003 से लेकर अब तक हर वर्ष में आम तौर पर छिंग हाई झील पर्यटन स्थल के पक्षी द्वीप का भ्रमण करने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख के आसपास बरकरार है ।
हमारे संवाददाता ने उत्तर पश्चिम चीन के शी आन शहर से आये पर्यटक ली शह ह्वी से मुलाकात की । पर्यटक ली शह ह्वी अपनी पत्नी व 6 वर्षिय बेटी को लेकर छिंग हाई झील पर्यटन स्थल का दौरा करने आया है । उस की छोटी बेटी पहली बार इतने अधिक पक्षियों को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुई । पर्यटक ली ने कहा कि मैं विशेषकर पक्षियों को देखने के लिये बेटी के साथ यहां आया हूं । मैं बेटी को पक्षियों से प्यार करने और उन का संरक्षण करने के बारे में जानकारी बता देता हूं , ताकि बाल बच्चे पचपन से ही पक्षियों और पारिस्थिकि पर्यावरण के संरक्षण का महत्व समझ सके ।