चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार भावी कई सालों में चीन सरकार अल्पसंख्यक जातियों और जातीय क्षेत्रों में मौजूद गरीबी के सवाल के समाधान की कोशिश करेगी, ताकि गरीब लोगों के उत्पादन व जीवन स्तर को उन्नत किया जा सेक । यह खबर 16 तारीख को चीनी राष्ट्रीय जातीय मामला समिति से मिली। सूत्रों के अनुसार अनेक सालों की कोशिशों के बाद चीनी जातीय क्षेत्रों की गरीबी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है । लेकिन प्राकृतिक व ऐतिहासिक कारणों से इन क्षेत्रों में मौजूद गरीबी फिर भी गंभीर है ।