पिछले तीन सालों के अथक प्रयासों से तिब्बत में 13000 से अधिक मोतियाबिन्द रोगियों को फिर से नेत्र ज्योति मिल गयी है।इस तरह तिब्बत में मोतियाबिन्द के इलाज के कार्य के लक्ष्य को योजनानुसार सफलता हासिल हुई है। कड़ी सर्दी , वायु की कमी का मौसम तथा तीव्र अल्ट्रावायलेट रेडियोधर्मी आदि प्राकृतिक पर्यावरण की वजह से तिब्बत में मोतियाबिन्द रोग एक गंभीर समस्या बना रहा है।