2007-12-24 10:42:35

तिब्बत में आर्थिक वृद्धि दर सात सालों तक 12 प्रतिशत बनी रही है

चीन की सिंह्वा समाचार ऐजेंसी के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आर्थिक वृद्धि दर सात सालों तक 12 प्रतिशत बनी रही है । वर्ष 2007 में तिब्बत का सकल उत्पादन मूल्य 34 अरब 20 करोड़ यवान अनुमानित किया गया है औऱ आर्थिक वृद्धि दर 14 प्रतिशत रहेगी , जो पिछले 11 सालों में सब से अधिक है । वर्ष 2003 से अभी तक तिब्बत में किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय भी दो अंकों से बढ़ती जा रही है । इस वर्ष यह मात्रा वर्ष 2006 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक रहेगी ।