Friday   Aug 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
आपदा में प्राप्त स्नेह
2017-08-17 15:15:29 cri

राहत केंद्र पहुंचने के दूसरे दिन सुश्री च्यांग का परिवार भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित जगह में भेजा गया। रास्ते पर उन्होंने बहुत राहत व बचाव गाड़ियां देखीं, इन गाड़ियों पर भिन्न-भिन्न उपकरण रखे हुए थे। हर गांव से गुजरते समय उन्होंने बचाव केंद्र के तंबू देखे, और वहां मुफ्त में पानी व खाद्य-पदार्थ मिल सकते थे। हालांकि घर वापस जाने का रास्ता भी खतरनाक था, और भूकंप व भूस्खलन होने की संभावना होगी। लेकिन सुश्री च्यांग के परिवारजनों के मन में कोई डर नहीं था।

1  2  3  4  5  6  7  
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040