2016 के चीनी ब्रिज वैश्विक प्रतियोगिता के दौरान फूल टोपी और वेवुर जाति की वेशभूषा में एक ब्रिटिश लड़के समूग्रिगस ने चीनी लोकगीत अच्छा शिनच्यांग नामक गीत गाकर चैम्पियनशिप जीती। समूग्रिगस चीन के शिनच्यांग विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान प्रदान अकादमी में पोस्टग्रेजुएट के दूसरे साल के छात्र हैं और शिनच्यांग के उच्च शिक्षालयों में श्रेष्ठ विदेशी छात्रों का प्रतिनिधि भी है। इधर के सालों में मध्य एशियाई क्षेत्र से जोड़ने वाले अहम रास्ते और रेशम मार्ग के आर्थिक पट्टी के केद्र क्षेत्र होने के नाते शिनच्यांग ने चीन और रेशम मार्ग की आर्थिक पट्टी से जुड़े देशों के बीच शैक्षिक व सांस्कृतिक आवाजाही को आगे बढ़ाया है। शिनच्यांग ने समूग्रिगस सहित कई विदेशी छात्रों के चीन में चीनी भाषा और चीनी परम्परागत संस्कृति सीखने को आकर्षित किया है।
शिनच्यांग विश्वविद्यालय वैदेशिक आवाजाही कार्य में सक्रिय एक है। देश की कई शिक्षा संस्थाओं की तरह वैदेशिक चीनी भाषा पढ़ाई का शिनच्यांग विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही कार्य में अहम स्थान है। शिनच्यांग विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आवाजाही अकादमी के उप प्रधान यांगहुंगच्येई ने बताया,पिछले साल दिसम्बर माह तक हमारे अकादमी में छात्रों की संख्या 740 पहुंची है, जो करीब 30 देशों व क्षेत्रों से आए हैं। मध्य एशिया के पांच देशों और रूस के छात्रों की संख्या कुल छात्रों की संख्या के 90 प्रतिशत से भी ज़्यादा है। अब विदेशी छात्रों के लिए हमने चीनी भाषा सीखने की बोलने, पढ़ने, सुनने व लिखने की कई कक्षाएं खोली हैं। साथ ही हमने विदेशी छात्रों के लिए पेपर कटिंग, गीत गाने, सुलेखन और परम्परागत चीनी वाद्य यंत्र बजाने सहित कक्षाएं भी खोली हैं।