उंगलियों पर पारंपरिक कला का उत्तराधिकार----होंग याओ जाति का वस्त्र
2017-04-14 19:26:40 cri
सीआरआई संवाददाता फान चीफेंग के साथ साक्षात्कार करते हुए
दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के उत्तरी भाग में लोंगशंग के कई जातीय स्वायत्त काउंटी स्थित है, जहां होंग याओ जाति के लोग रहते हैं। होंग याओ जाति चीनी अल्पसंख्यक जाति याओ जाति की एक शाखा है। इस जाति के लोग लाल वस्त्र पहनना पसंद करते हैं। इस तरह लोग इन्हें होंग याओ जाति कहते हैं। चीनी भाषा में होंग का अर्थ लाल होता है।चीनी पारंपरिक पंचाग के अनुसार हर साल छठे माह के छठे दिन में होंग याओ जातीय गांव में हर परिवार के लोग अपने सुन्दर पारंपरिक वस्त्रों को अलमारी से बाहर निकालकर धूप में सूखाते हैं। गांव के हर कोने में रंगबिरंगे वस्त्रों से सजावट की जाती है, जिसे देखने में बेहद आलीशान लगता है। होंग याओ वस्त्र इस जाति के इतिहास और संस्कृति का उत्तराधिकार है, जिसका हज़ारों सालों का इतिहास है और चीनी राष्ट्रीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक अवशेषों की सूची में शामिल हुआ।