छिंग मींग के रीति-रिवाज
2017-04-03 19:59:07 cri
छिंग मींग उत्सव के रीति-रिवाज प्रचुर व दिलचस्प है। आग का निषेध और पूर्वजों की समाधि पर श्रद्धांजलि के अलावा लोग उपनगरी मैदान में सैर सपाटा करने, झूला झूलने, छू च्यु ( फ़ुटबॉल) खेलने, पोलो खेलने और विलो के पेड़ रोपने आदि की गतिविधियों का आयोजन भी करते थे। कहा जाता है कि छिंग मींग उत्सव में ठंडा व्यंजन खाना अनिवार्य था। ठंडे व्यंजन खाने से शारीरिक स्वास्थ्य को क्षति पहुंचने से बचाने के लिए लोग कुछ खेल-व्यायाम करने के विकल्प अपनाते थे। इसलिए छिंग मींग उत्सव एक विशेष त्योहार है, जिसमें मृतकों के कब्रों पर आहुति चढ़ाने और बुहारी करने की दुखक भावना शामिल है, साथ ही सैर-सपाटा जैसा मनोरंजन करने की सुखद भावना भी प्रकट है।