छिंग मींग के रीति-रिवाज
2017-04-03 19:59:07 cri
पतंग उड़ाना
छिंग मींग उत्सव पर पतंग उड़ाना चीनी लोगों की लोकप्रिय गतिविधि है। हर छिंग मींग उत्सव पर चीनी लोग दिन में ही नहीं, रात में भी पतंग उड़ाते हैं। रात में पतंग के नीचे या रस्सी पर छोटे छोटे रंगीन लालटेन लटकाए जाते हैं, मानो तारे हवा में चमकते हों, जिसे"दिव्य दीप"कहा जाता है। अतीत में कुछ लोग हवा में पतंग पहुंचाने के बाद रस्सी को काट देते थे, और पतंग को हवा के साथ दूर दूर उड़ जाने देते थे। कहा जाता है कि इससे रोग व आपदा को दूर ले जाया जा सकता है और अपने को सौभाग्य लाया जा सकता है।