छिंग मींग के रीति-रिवाज
2017-04-03 19:59:07 cri
वन रोपण
छिंग मींग उत्सव वसंत काल में पड़ता है, जब पृथ्वी पर सुखद धूप पड़ती हैं और वसंती बारिश गिरती है। ऐसा मौसम वृक्ष रोपण के लिए बिलकुल अनुकूल है, पौधे आसानी से जीवित होते हैं और तेज़ी से बढ़ सकते हैं। इसलिए प्राचीन काल से ही चीन में छिंग मींग उत्सव के अवसर पर वन रोपने की प्रथा चलती आयी है। यह रीति-रिवाज आज तक भी बरकरार रहा है।