सपने की तैयारी करने वाले व्यापारी वांग शीछी
2016-11-17 13:57:23 cri
विश्वविद्यालय में वांग शीछी का मेजर था ब्रॉड्कास्टिंग और होस्टिंग। विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद वे स्वास्थ्य से संबंधित एक कार्यक्रम में प्रोडूसर डायरेक्टर बने। कई वर्षों तक काम करने के बाद वर्ष 2013 में वांग शीछी ने सपना पूरा करने के लिए इस्तीफ़ा दे दिया। उनका ध्यान पूरी तरह मीडिया उद्योग में लगा रहा और उन्होंने एक मीडिया कंपनी स्थापित की। कंपनी स्थापित होने के शुरुआती समय में कर्मचारियों के प्रशिक्षण, दल में समन्वय और कंपनी के प्रबंधन में अनुभव न होने की वजह से वांग शीछी की कंपनी बाज़ार में अपना स्थान नहीं रख पाई। लेकिन विफलता के बावजूद वांग शीछी पीछे नहीं हटे। उन्होंने अपने परिचित क्षेत्र से व्यापार शुरू करने का फैसला किया, ताकि सपना पूरा करने के लिए रास्ता तैयार हो सके।