ट्रादूक मठ का कल और आज
2016-01-22 19:04:06 cri
ट्रादूक मठ के मठाधीश मिमा त्सेरिंग
लोका प्रिफेक्चर के सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के महानिदेशक च्यांगबा त्सरिंग ने कहा: "सरकार ने ट्रादूक मठ को केंद्र बनाकर कई बार ट्रादूक कस्बे का सुधार किया है। अब खुशहाल जीवन के मिसाल के रूप में इस गांव के पूरे संरचना और रूप का काफी हद तक निर्माण किया जा चुका है। "
च्यांगबा त्सरिंग ने बल देते हुए कहा कि ट्रादूक कस्बे का सुधार करने में तिब्बत की वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप होना तथा राष्ट्रीय महत्वपूर्ण अवशेष संरक्षण इकाई ट्रादूक मठ का समन्वय होना चाहिए। इसलिए आसपास के मकानों में तिब्बती विशेषता वाली सजावट की गई। साथ ही मकानों का बाहरी हिस्सा ज्यादा मजबूत और कमरे काफी बड़े व सुविधाजनक बनाए गये।