दावा का लकड़ी वाला घर अधिक सरल लगता है
वनों की रक्षा करते हुए दावा घायल भी हुए तथा मुसीबत में फंसे। वर्ष 2007 में एक दिन 71 वर्षीय दावा हमेशा की तरह गांव में एक पहाड़ी ढलान पर गश्त लगा रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि पहाड़ पर दो व्यक्ति संरक्षित तोतों को पकड़ रहे थे। दावा ने उनका पीछा किया। मगर इस दौरान एक सड़ी हुई लकड़ी के ऊपर उनका पैर पड़ गया, फिर लकड़ी टूट गई और वे ढलान पर गिर गए। आसपास के गांव वासियों ने दावा की आवाज सुनते ही दौड़ते हुए एक शिकारी को पकड़कर तोतों को उसके कब्ज़े से आजाद किया। परंतु दावा की बांह की हड्डी टूट गई। इसकी याद करते हुए दावा ने कहा: "वर्ष 2007 में जब मैं घायल हुआ तब मेरे परिवार को बहुत चिंता हुई। मुझे बैसाखी के सहारे चलना पड़ता था। उस समय मुझे लगा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। मगर इन सालों में मेरे पैरों ने मुझे आगे जाने की अनुमति नहीं दी।"
दावा के लकड़ी घर के सामने पूरी पहाड़ी पर ऊंचे-ऊंचे सेडार पेड़ उगते हैं। गांगयुन सेडार पेड़ का जंगल वर्ष 2005 में "चीनी राष्ट्रीय भौगोलिक पत्रकार" द्वारा चुने गए चीन के सबसे सुंदर वनों में से एक है। सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल में स्थित इन वनों के जरिए बाखा गांव के लोगों ने बहुत पैसे कमाये हैं। कुश्यांग टाउनशिप के उप शीर्ष नेता त्सरिंग ने कहा: "प्रति गांववासी की सालाना औसत आय 14 हजार युआन तक पहुंच गई है। क्योंकि इस गांव की आबादी कम है और वन का क्षेत्रफल विशाल है। प्रत्येक परिवार की सालाना औसत आय 8-9 हजार युआन तक पहुंच गई है। इसके अलावा यहां की पारिस्थिति अच्छी है, पर्यटन संसाधन प्रचुर हैं और पर्यटन की विकसित गति तेज है। अगले कदम में हम इस गांव को पर्यटन क्षेत्र में एक आदर्श गांव बनाना चाहते हैं।"
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|