2009-06-25 16:52:19

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के दफ्तर के अध्यक्ष वांग यी ने दोनों तटों के संबंधों में समुद्रपार के चीनियों की भूमिका का उच्च मूल्यांकन किया

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के थाईवान कार्यालय, चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के दफ्तर के अध्यक्ष वांग यी ने 24 तारीख को अमरीका की यात्रा समाप्त होने से पहले इन्टरव्यू देते समय थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाने में समुद्रपार के चीनियों की महत्वपूर्ण भूमिका का उच्च मूल्यांकन किया।

वांग यी के विचार में थाईवान मामला आखिर में चीन का अंदरूनी मामला है। इस के समाधान में दोनों तटों के चीनियों की सलाह चाहिए। और समुद्रपार के चीनी एक बहुत महत्वपूर्ण शक्ति हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

वांग यी ने कहा कि इस बार की अमरीका यात्रा में उन्होंने दोनों तटों के समुद्रपार के चीनियों से संपर्क करते समय पाया कि अधिकांश समुद्रपार के चीनी हौंसला बढ़ाकर सक्रिय रूप से दोनों तटों के विकास के लिये कोशिश कर रहे हैं। और उन्होंने आपसी आदान-प्रदान को मजबूत करने और दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास के लिये योगदान देने की आशा भी जताई।

वांग यी ने यह भी कहा कि अमरीका की यात्रा के दौरान उन्होंने अमरीका के कुछ अधिकारियों व पूर्व राजनीतिक नेताओं से भेंट की, और विभिन्न जगहों में संबंधित विद्वानों के साथ वार्ता की। उन्होंने एकमत होकर दोनों तटों के संबंधों में प्राप्त प्रगति की पुष्टि की। आशा है दोनों तट विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहन कर सकेंगे, भविष्य में आर्थिक सहयोग के ढांचागत समझौते पर विचार-विमर्श कर सकेंगे, और सैन्य व सुरक्षा क्षेत्र में आपसी विश्वास व्यवस्था की स्थापना की चर्चा भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आशा है अमरीका दोनों तटों के संबंधों में और चीन-अमरीका संबंधों में सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगा। यह विभिन्न पक्षों के लिये लाभकारी होगा।(चंद्रिमा)