2009-06-25 15:30:13

ए.एच.एक एन.एक फ्लू का फैलाव जारी

अर्जेन्टीना की 24 तारीख वाली रिपोर्ट के अनुसार, इस देश में ए.एच.एक एन.एक फ्लू से हुई मृत रोगियों की संख्या 21 तक पहुंच गई है।

इराक कुर्दिस्तान स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 24 तारीख को कहा कि छह महिला एथलीट और एक पुरुष ए.एच.एक एन.एक फ्लू के शिकार हुए हैं।

सर्बिया के स्वास्थ्य विभाग ने 24 तारीख को रिपोर्ट देते हुए कहा कि सर्बिया में ए.एच.एक एन.एक फ्लू का पहला पक्का मामला पाया गया, वर्तमान रोगी की स्थिति स्थिर है।

इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने 24 तारीख को कहा कि इंडोनेशिया में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के दो पक्के मामले सामने आए हैं, और ये दो रोगी विदेश में फ्लू के विषाणु से ग्रस्त हुए हैं।

कंबोडियाई स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यू.एच.ओ. ने 24 तारीख को जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा कि कंबोडिया में ए.एच.एक एन.एक फ्लू का पहला पक्का मामला सामने आया है, यह रोगी एक अमरीकी छात्र है, उस ने 19 तारीख को कंबोडिया में प्रवेश किया।

फिलीपींस के स्वास्थ्य मंत्री डूके ने कहा कि ए.एच.एक एन.एक फ्लू कम्युनिटी में फैल रहा है।

इन के अलावा ब्राज़िल, मलेशिया,बंगलादेश, ब्रुनेई और बुल्गारिया आदि देशों में भी ए.एच.एक एन.एक फ्लू के पक्के मामले सामने आए हैं।(होवेइ)