चीन के प्रतिरक्षा मंत्री ल्यांग ग्वांग ल्ये ने 24 तारीख को पेइचिंग में चीन और अमरीका के प्रतिरक्षा मंत्रालयों के बीच 10वां सलाह मशविरे में भाग लेने वाले अमेरिकी उप प्रतिरक्ष मंत्री फ्लौर्नोई के साथ मुलाकात की।
श्री ल्यांग ग्वांग ल्ये ने कहा कि चीन-अमेरिका कूटनीतिक संबंधों की 30 वीं वर्षगांठ के दौरान चीन-अमेरिका संबंध आम तौर पर बेहतर बने हुए हैं। चीन-अमेरिका संबंध के विकास के चलते दोनों देशों की सेना के बीच भी संबंधों का विकास हुआ है ।
श्री ल्यांग ग्वांग ल्ये ने कहा कि दोनों पक्षों को रणनीतिक और दीर्घकालीन स्तर पर दोनों देशों की सेनाओं में संबंधों को बढ़ाना चाहिए। दोनों देशों के प्रतिरक्षा मंत्रालयों व सेना को आदान-प्रदान,आपसी विश्वास को बढ़ाना चाहिए, ताकि दोनों देशों के सैन्य संबंध व दोनों देशों के आम संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके।
श्री फ्लौर्नोई ने कहा कि यह सलाह मशविरा सकारात्मक,और खुलेपन से हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी के बजाये महत्वपूर्ण साझेदार है। अमेरिका ने चीन के साथ प्रतिरक्षा मंत्रालयों के बीच रणनीतिक बातचीत बनाए रखने की आशा की है।(देव)