2009-06-25 14:58:46

डाई बिन क्वो ने जापानी स्थाई उप विदेश मंत्री से भेंट की

चीनी स्टेट कांसुलर श्री डाई बिन क्वो ने 24 तारीख को पेइचिंग में 10वीं चीन-जापान रणनीतिक बातचीत में भाग लेने के लिए चीन में आए जापानी स्थाई उप विदेश मंत्री श्री याबूनाको मिटोची से भेंट की।

श्री डाई बिन क्वो ने कहा कि गत साल की मई में राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने जापान की सफल राजकीय यात्रा की थी और दोनों देशों के नेताओं ने चौथे राजनीतिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। चीन सरकार जापान के साथ समान प्रयास करके दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने की इच्छुक है।

याबूनाका मिटोची ने कहा कि जापान-चीन चौथे राजनीतिक दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण हैं, जापान पक्ष इस दस्तावेज के अनुसार चीन पक्ष के साथ दोनों देशों के संबंध निरंतर आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। जापान निरस्त्रीकरण के तीनों सिद्धांतों पर कायम रहेगा।(होवेइ)