ईरानी प्रेस टी वी स्टेशन की 24 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता खुमैनी ने उसी दिन कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की समस्या पर ईरानी सत्ता गैरकानूनी मांग के सामने रियायत नहीं देगी।
श्री खुमैनी ने संसद सदस्यों के साथ मुलाकात में कहा कि किसी भी चुनाव में केवल एक विजयी होता है। यदि हारने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के प्रति संदेह है, तो उन्हें कानूनी माध्यमों से इसे दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लामी सत्ता ईरानी जनता जबाव के सामने रियायत नहीं देगी। यदि आज हम ने कानूनी व्यवस्था का उल्लंघन किया, तो बाद में चुनाव की गारंटी भी खो जाएगी।
ध्यान रहे, 19 तारीख को श्री खुमैनी ने चुनाव परिणाम के प्रति असंतुष्ट उम्मीदवारों से सड़कों पर प्रतिरोध प्रदर्शन करने के जरिये सत्ता पर दबाव डालने वाली कार्यवाइयों को बंद करने की अपील की थीऔर कहा था कि ईरान की चुनाव व्यवस्था में धोखाधड़ी नहीं हुई है।(श्याओयांग)