2009-06-25 10:18:37

विश्व वित्तीय व आर्थिक संकट तथा विकास पर उस के प्रभाव वाला उच्च स्तरीय सम्मेलन उद्घाटित

विश्व वित्तीय व आर्थिक संकट तथा विकास पर उस के प्रभाव वाला उच्च स्तरीय सम्मेलन 24 तारीख को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में उद्घाटित हुआ।

63वीं संयुक्त राष्ट्र महा सभा के अध्यक्ष श्री ब्रॉकमेन और संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया। चीनी विदेश मंत्री श्री यांग च्यैई छी ने प्रतिनिधि मंडल लेकर सम्मेलन में भाग लिया और वे भाषण देंगे।

वर्तमान सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा। 126 देश प्रतिनिधि भेजकर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पूर्णाधिवेशन के अलावा, सम्मेलन में चार गोल मेज सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाएगा और विकास पर संकट के प्रभाव, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व आर्थिक व्यवस्था का रुपांतरण तथा संकट का निपटारा करने में संयुक्त राष्ट्र संघ की विकास व्यवस्था की भूमिका आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।(श्याओयांग)