2009-06-25 09:28:59

चीन के भीतरी इलाके में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 528 मामले दर्ज़ हुए

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि 23 जून की शाम को 18 बजे से 24 जून को 18 बजे तक चीन के भीतरी इलाके में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 38 नए मामले दर्ज़ हुए। अब तक चीन के भीतरी इलाके में फ्लू के मामलों की संख्या 528 है, जिनमें 275 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ किया है और बाकि 253 अस्पताल में हैं।

24 जून को दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के च्यांगमन शहर के एक स्कूल में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 11 मामलों का पता चला। स्कूल ने एक हफ्ते तक स्कूल बन्द करने का निर्णय लिया। 24 जून को पूर्व-उत्तर चीन के चीलिन प्रांत में फ्लू के प्रथम मामले का पता लगा। चीलिन प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित कदम उठाए हैं। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040